हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उपाध्यक्ष का जन्मदिन
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उपाध्यक्ष का जन्मदिन
आइडियल इंडिया न्यूज़
शिव प्रकाश पान्डेय नालासोपारा महाराष्ट्र
रा.सा.सा.व साहित्यिक संस्था काव्यसृजन (पंजी.) द्वारा उपाध्यक्ष आ.आत्मिक श्रीधर मिश्र जी का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास व आनंद के साथ मनाया|इस उपलक्ष्य में संस्था ने आ.हौंसिला प्रसाद अन्वेषी जी की अध्यक्षता में आनलाईन काव्यगोष्ठी आयोजित की|जिसका संचालन आ.सौरभ दत्ता जयंत जी ने बड़ी ही निपुड़ता व चतुराई के साथ किया|
मिश्र जी को प्रत्यक्ष बधाई देने लिए पं.जमदग्निपुरी,माताप्रसाद शर्मा,अवनीश वर्मा,मयंक श्रीवास्तव,आत्मिक श्रीधर मिश्र,आनंद पाण्डेय केवल,विनय शर्मा दीप,हौंसिला प्रसाद अन्वेषी,पवन मिश्र,प्रा.अंजनी कुमार द्विवेदी अनमोल रसिक,अलका जैन आनंदी आदि उपस्थित होकर स्वरचित रचनाओं से बधाई और शुभकामनाएं दी|उनके स्वस्थ सुखी जीवन की कामना की|
मिश्र जी को परिवार पटल पर कल से ही बधाई और शुभकामना का ताँता लगा हुआ है|अध्यक्ष आ.हौसिला प्रसाद अन्वेषी जी ने दमदार समीक्षा की|व आत्मिक श्रीधर मिश्र जी ने सभी का संस्था की तरफ से और अपनी तरफ से आभार प्रकट किया|