नवकुंभ द्वारा एक शाम देश के नाम हुआ संपन्न
नवकुंभ द्वारा एक शाम देश के नाम हुआ संपन्न
आइडियल इंडिया न्यूज़
विनय शर्मा दीप
मुंबई
साहित्यिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय पंजीकृत संस्था नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान के तत्वाधान में रविवार दिनांक 29 जनवरी 2023 एक शाम देश के नाम कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन ऑनलाइन वर्चुअल ब्रॉडकास्ट के माध्यम से किया गया। जिसकी अध्यक्षता वहीद निज़ामी माहिर (झांसी ) ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्वानंद सिंह पथिक जमशेदपुर, पंकज सिंह दिनकर लखनऊ एवं मंतशा आरजू बांदा उत्तर प्रदेश से उपस्थित थी। मंच का भव्य संचालन सीमा मिश्रा नयन ने किया। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि उक्त विशेष कार्यक्रम में श्रोता के रूप में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष/सह- संस्थापक अनिल कुमार राही के साथ संस्थापक प्रीतम श्रावस्तवी, धीरेंद्र वर्मा धीर, संजना चौरसिया, दिवाकर सिंह,सिंधवासिनी तिवारी, ममता राजपूत,दिनेश तिवारी, विनय कुमार अवस्थी, विपिन निषाद, मंजू सिंह, संदीप मिश्रा, मंजू कोसरिया, हरिश सिंह, सुरेश चंद्र जोशी एवं रामेंद्र कुमार सिंह आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में उपस्थिति देखी गई। कवि सम्मेलन के अंत में उपस्थित आमंत्रित साहित्यकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया और सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।