भारतीय दोसर वैश्य महासमिति उ. प्र. द्वारा आयोजित भव्य शपथग्रहण और होली मिलन एवं सम्मान समारोह संपन्न

भारतीय दोसर वैश्य महासमिति उ. प्र. द्वारा आयोजित भव्य शपथग्रहण और होली मिलन एवं सम्मान समारोह संपन्न

आइडियल इंडिया न्यूज

हरिकृष्ण गुप्त लखनऊ

भारतीय दोसर वैश्य महासमिति उ. प्र. द्वारा आयोजित भव्य शपथग्रहण और होली मिलन एवं सम्मान समारोह लखनऊ स्थित सहकारिता भवन में रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सुनील कुमार गुप्ता जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। माननीय उमाशंकर जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम में शामिल मुख्य वक्ता माननीय गिरिजा शंकर जी (प्रदेश संयोजक प्रचार विभाग भाजपा) एवं माननीय मनीष गुप्ता (उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड उ. प्र.), माननीय बनवारीलाल कंछल जी पूर्व सांसद, माननीय डॉ. नीरज बोरा, माननीय राधेश्याम गुप्ता पूर्व अध्यक्ष गौसेवा आयोग, माननीय डॉ. धनंजय जी, माननीय राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता नागपुर, डॉ. विवेक जी अपोलो अस्पताल दिल्ली, डॉ. अशोक जी मैक्स अस्पताल दिल्ली, डॉ. पंकज, हरियाणा, श्रीमान आयकर आयुक्त दिल्ली प्रखर विप्लव जी आदि विशिष्ट अतिथियों का स्वागत डॉ. ओमप्रकाश, प्रमोद कुमार वैश्य, जगदीश जी, धीरेंद्र गुप्ता बबलू जी, विनोद जी, रमेश शंकर जी, सोहनलाल जी, विजय जी, रमेश जी, दिनेश जी, संतोष जी, रम्मे चिनहट, अमित जी. नरेंद्र जी सहित वरिष्ठ महामंत्री श्याममूर्ति गुप्ता जी द्वारा किया गया।

 

प्रांतीय पदाधिकारी जिसमें एक एक पद अध्यक्ष, वरिष्ठ महामंत्री, कोषाध्यक्ष, सूचना तकनीकी सलाहकार, प्रमुख सलाहकार, युवाध्यक्ष, युवा कोषाध्यक्ष, महिला अध्यक्षा, महिला महामंत्री, महिला कोषाध्यक्ष तथा ग्यारह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अठारह उपाध्यक्ष, तीन महामंत्री, बारह वरिष्ठ मंत्री, तेरह मंत्री, सोलह संगठन मंत्री, दो प्रचार मंत्री, तेरह कार्यकारिणी सदस्य, दो युवा उपाध्यक्ष, तीन युवा महामंत्री, चार युवा संगठन मंत्री सहित सभी को माननीय पूर्व सांसद बनवारीलाल कंछल जी ने शपथग्रहण कराई।

राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील गुप्ता जी ने हर वर्ष की तरह इस बार के दोसर वैश्य रत्न हेतु महान समाजसेवी सहादतगंज लखनऊ में कोलउवा सर्राफ के नाम से विख्यात ब्रह्मलीन मनमोहन गुप्ता जी की घोषणा करी और उनके सुपुत्र धीरेंद्र गुप्ता जी को सम्मानित करते हुए प्रदान किया और साथ ही ग्यारह लोगों को दोसर वैश्य गौरव और ग्यारह लोगों को दोसर वैश्य शिरोमणि सम्मान प्रदान किया तथा कार्यक्रम सहयोगी तथा समाजसेवा से जुड़े और पच्चीस लोगों को मोमेंट देकर सम्मानित किया। साथ ही आगे कहा कि वैश्य समाज के प्रत्याशियों को निकाय चुनाव में वरीयता दी जाये तथा लखनऊ में मेयर पद के लिए वैश्य समाज से प्रत्याशी बनाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *