आईपीएल मैच के लिए मैप किया गया तैयार*
हरिओम सिंह स्वराज
लखनऊ
*आईपीएल मैच के लिए मैप किया गया तैयार*
स्टेडियम के अंदर मैप तैयार किया गया है
अलग अलग कलर के पार्किंग स्टीकर बनाये गए है
पार्किंग की क्षमता के अनुसार प्रवेश पास दिए जाएंगे
मैप में सभी स्टैंड के गेट के अंदर जाने का प्रवेश गेट दिखाया गया है
पार्किंग के लिए कलर कोडिंग की व्यवस्था की गई है
स्टेडियम को चार भागों में बांटा गया है
ईस्ट वेस्ट नार्थ साउथ के रूप में बांटा गया है
कमता से आने वाले वाहनों के लिए भी रूट तैयार किया जाएगा
कार पास वाले लोगो के लिए रूट मैप तैयार किया गया
स्टेडियम के बाहर फुटपाथ पर पैदल चलने के लिए रहेगा
स्टेडियम के बार बिना कार पास वालो के लिए अलग पार्किंग की व्यवस्था रहेगी
पैदल स्टेडियम जाने वालों के लिए फुटपाथ का इस्तेमाल किया जाएगा
दो पहिया वाहनों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है
पार्किंग के लिए P4,P5 ऐसे नाम रखे गए
यातायात सुरक्षा दोनो के लिए रूट मैप बनाया गया है
vvip व vip लोगो को स्टेडियम के अंदर गनर ले जाना प्रतिबंधित होगा
स्टेडियम के अंदर टिकट बिक्री नही होगी
ऑनलाइन टिकट लेने वाले लोगो के लिए 6 स्थान बनाये गए है
शाम 4 बजे के बाद स्टेडियम में प्रवेश मैच वाले दिन शुरू होगा
शहीद पथ पर वाहनों के रोकने पर रोक रहेगी
10 कंपनी पीएसी बल,व अन्य पुलिस बल तैनात रहेगा
पुलिस कर्मियों के लिए कलर कोडिंग ड्यूटी कार्ड बनाये गए है
स्टेडियम के अंदर व्हाइट कार्ड धारक कर्मी रहेंगे