मोबाईल फोन बना मौत का कारण:फोन को लेकर आये दिन होता था विवाद ,विवाहिता ने कमरे में फाँसी लगाकर दी जान
मोबाईल फोन बना मौत का कारण:फोन को लेकर आये दिन होता था विवाद विवाहिता ने कमरे में फाँसी लगाकर दी जान
आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी
वाराणसी/-मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के अमीनी टिकरा गांव में उस समय सनसनी फैल गई,जब एक विवाहिता की फांसी लगाए जाने कि सूचना लोगो को मिली।प्राप्त जानकारी के अनुसार अमीनी टिकरा गांव निवासी अभिषेक सिंह उर्फ गोलू की पत्नी सेजल सिंह उम्र 23 वर्ष बीती रात अपने कमरे का दरवाजा बंद कर पंखे के सहारे साड़ी के फंदे से लटकी हुई थी।मंगलवार सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नही खुला तो घर के लोगो ने दरवाजा खट खटाया लेकिन कोई आवाज नहीं आई,जिस पर लोगो को शक हुआ तो दरवाजा तोड़ दिया फिर देखा कि विवाहिता फंदे पर झूल रही थी।परिजन उसे फंदे से नीचे उतारते हुए मायके वालों के साथ मिर्जामुराद पुलिस को घटना की सूचना दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतका की मां दहाड़े मार मार कर रोते हुए बेसुध हो जा रही थी।वही मृतका के पिता मनोहर सिंह ने बताया कि सुबह सूचना मिला की बेटी सेजल सिंह ने फांसी लगा ली है। किसी प्रकार का आरोप ससुरालियों पर खबर दिए जाने तक नहीं लगाया गया था।पुलिस ने घटना की जांच फोरेंसिक टीम से कराते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने पर सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव तथा विधि विज्ञान प्रयोगशाला वाराणसी फील्ड यूनिट की टीम घटनास्थल पहुंच जांच पड़ताल स्थल निरीक्षण किया।वहीं मृतका के पति अभिषेक सिंह उर्फ गोलू का कहना रहा की मोबाइल फोन को लेकर आए दिन बाद विवाद होता था जब भी कोई फोन आता था तो पत्नी सब के दायरे में रखकर हमें और हमारे वार्तालाप को सुनने का कार्य करती थी,मृतका वंश नारायण महिला महाविद्यालय गौर मिर्जामुराद से बीए थर्ड ईयर की पढ़ाई करती थी।वही इस बाबत प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद अजय राज वर्मा ने बताया कि विवाहिता ने फांसी क्यों और किन परिस्थितियों में लगाई है इसकी जांच की जा रही है।पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा कि कैसे मौत हुई है।