सेवानिवृत्त शिक्षक अमर बहादुर सिंह का निधन,

शिक्षक का निधन
आइडियल इंडिया न्यूज़
भूलेश्वर पुष्कर बदलापुर
बदलापुर / जौनपुर
बदलापुर तहसील क्षेत्र क़े
लेदुका (पूरा सांवल)के मूल निवासी एवं सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त शिक्षक अमर बहादुर सिंह का निधन,हो गया, निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र मे शोक की लहर छा गईं, बताया गया हैं की ये सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज एवं सल्तनत बहादुर डिग्री कॉलेज न्यासी मंडल के सदस्य भी रहे, इनके पिता पारसनाथ सिंह जौनपुर के एमएलसी रहे। इनके निधन पर सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य तेज प्रताप सिंह, अखिल सिंह, सल्तनत बहादुर डिग्री कॉलेज के पूर्व प्रबंधक विनोद कुमार सिंह, उप-प्रबंधक देवेन्द्र सिंह ‘मुन्ना’, बीजेपी नेता मिथिलेश सिंह, आदि लोगों ने शोक व्यक्त किया।