चाइनीज मांझा, मांझा नहीं जानलेवा हथियार है-एजाज अहमद
चाइनीज मांझा, मांझा नहीं जानलेवा हथियार है-एजाज अहमद
आइडियल इंडिया न्यूज़
रीतेश मोदनवाल जौनपुर
जलालपुर। द मर्सी क्लब की बैठक जलालपुर चौमुंहानी के पास हुईजिसमें जिसमें प्रांतीय चेयरमैन एजाज हाशमी के द्वारा क्लब के सदस्यों को निर्देश दिया कि चाइनीज मांझा मांझा नहीं जानलेवा हथियार है अतः सभी सदस्य अपने अपने क्षेत्र में पतंगबाजी करने वालों पर निगरानी रखे और उन्हें चाइनीज़ मंझा के दुष्परिणाम को समझाते हुए उसे प्रयोग में न लाने के लिए कहे क्योंकि आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही है जो दिल को झकझोर देती है अभी कुछ दिन पहले एक अध्यापक की मृत्यु चाइनीज़ मंझे के संपर्क में आने से हुई और एक व्यक्त के गले पर 30 टांके चले और न जाने कितने व्यक्ति घायल हो रहे है तथा पशु पक्षियों की मृत्यु हो रही है इस अवसर पर स्थित क्लब सदस्य सरिता देवी ने कही चाइना मंझे में कांच का टुकड़ा होता है जो लोगों को घायल या मृत्यु का कारण बनता है चाइनीज मांझा द्वारा आए दिन हो रही है सदस्य अनिल ने कहा कि हम अपने कोचिंग व विद्यालय के इसके रोकथाम के लिए जागरूक करेंगे उक्त अवसर पर उपस्थित डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि हम जनपद के सभी नागरिकों से अपील करते है कि ओ अपने बच्चों को चाइनीज मंझे के प्रयोग से रोके इसके चपेट में जो भी व्यक्ति आता है उसका परिवार बिखर जाता है दो पहिया चालक वाहन भी गले में गमछा या मफलर तथा हेलमेट का अवश्य प्रयोग करे।इस अवसर पर भुल्लन भारती, अनिल, मुगना देवी, शिल्पा देवी, अशोक कुमार, रूचि शर्मा, शैल कुमारी, सरोजा देवी आदि लोग रहे।




