महापंडित ,राष्ट्र के गौरव, राहुल सांकृत्यायन जी का 131 वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ के साथ मनाया गया
महापंडित ,राष्ट्र के गौरव, राहुल सांकृत्यायन जी का 131 वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ के साथ मनाया गया
विशाल कवि सम्मेलन के साथ कवियों एवं समाजसेवियों का किया गया सारस्वत सम्मान
आइडियल इन्डिया न्यूज़
संजय पाण्डेय आजमगढ़
आजमगढ़,
राहुल सांकृत्यायन स्मृति केंद्र आजमगढ़ के तत्वाधान में गत वर्षों की भाति इस वर्ष भी महापंडित राष्ट्र के गौरव राहुल सांकृत्यायन जी का 131 वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ के साथ मनाया गया। प्रातः राहुल जी के प्रतिमा का माल्यार्पण और एक विशाल गोष्ठी के पश्चात शाम 6:00 बजे गरुण होटल के सभागार में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार एवं राष्ट्रीय कवि डॉ प्रमोद वाचस्पति एवं संचालन वरिष्ठ कवि प्रभु नारायण पांडेय ‘प्रेमी जी’ द्वारा किया गया ।मुख्य अतिथि के रूप में आजमगढ़ जनपद के अपर जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार मिश्र व विशिष्ट अतिथि के रूप में बेंच आफ मजिस्ट्रेट श्री अखिलेश सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। कवि सम्मेलन की शुरुआत डॉ आशा सिंह ने सरस्वती वंदना से की। स्मृति केंद्र के उपाध्यक्ष साहित्यकार, पत्रकार संजय कुमार पांडेय ने आए हुए अतिथियों का बुके, अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण करके सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि बेंच आफ मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने कहा कि महापंडित राहुल सांकृत्यायन जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वे कहानीकार नाटककार एवं कवि के साथ साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थे। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री देवेंद्र सिंह , वरिष्ठ कवित्री डॉ आशा सिंह, डा श्वेता सिंह, समाजसेवी अनिल सिंह एवं विशिष्ट अतिथि बेंच आफ मजिस्ट्रेट श्री अखिलेश सिंह ने वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार डॉक्टर प्रमोद वाचस्पति सहित उपस्थित सभी कवियों काे अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण करके सम्मानित किया। इसी क्रम मे समाज सेविका अनामिका सिंह एवं शिक्षाविद पंकज मिश्रा का सारस्वत सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कवित्री श्वेता सिंह ने श्रृंगार रस की कविताओं से समां बांध दिया। शायर ताज आजमी, कवित्री सरोज यादव, अटपट ,विजेंद्र श्रीवास्तव, करुण महेंद्र मृदुल, रोहित राही ,जय हिंद हिंद ,नंद जी नंदा ने अपनी अपनी रचनाओं के माध्यम से उपस्थित समुदाय काे कार्यक्रम के अंत तक आनन्दित एवं भाव विभोर कर के रखा । कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार डॉ प्रमोद वाचस्पति ने अपनी मुक्तको एवं कविताओं से लोगों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। उपस्थित विशिष्ट व्यक्तियों में आशीष सिंह ,ज्योति सिंह ,समाजसेवी कोमल राजभर, बबलू उपाध्याय, पंकज यादव ,ज्ञान प्रकाश दुबे ,प्रबंधक प्रदीप राय ,अच्युतानंद त्रिपाठी, राजेश तिवारी, रवि पांडे ,चंदन सिंह, रवि तिवारी, मनोज पांडेय, आलोक सिंह आदि का नाम उल्लेखनीय रहा।