06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

अचलपुर परतवाड़ा जुड़वा नगरी में 13 अप्रैल से 17 अप्रैल तक भव्य रोटरी मेले का आयोजन

0

*अचलपुर परतवाड़ा जुड़वा नगरी में 13 अप्रैल से 17 अप्रैल तक भव्य रोटरी मेले का आयोजन*

*परतवाड़ा कल्याण मंडपम भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ अचलपुर द्वारा किया गया*

आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी ,
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र

 

आज रविवार दिनांक 9 अप्रैल 2023 को शाम 8:00 से 10:00 बजे तक परतवाड़ा कल्याण मंडपम भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी अचलपुर परतवाड़ा जुड़वा नगरी के समस्त पत्रकारों को आमंत्रित कर बुलवाया गया

रोटरी उत्सव के विषय को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरा रोटरी उत्सव, 13 अप्रैल से 17 अप्रैल तक भव्य रोटरी मेले का आयोजन किया जाएगा इस कार्यक्रम की जानकारी पत्रकारों को दी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए हुए सभी पत्रकारों का मान सम्मान के साथ पेन डायरी, बुकी से सत्कार समारोह का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया

साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भोजन की भी व्यवस्था की गई थी इस कार्यक्रम की पेशकश इस तरह है कि रुग्ण सेवा को प्राथमिकता देते हुए वह शहर की जरूरत को देखते हुए रोटरी क्लब ऑफ अचलपुर ने शहर में डायलिसिस मशीन व मदर मिल्क बैंक को लाने का मानस बनाया

और रोटरी उत्सव की नवीं रखती हुई जो भी फंड उत्सव में प्राप्त होगा उसे डायलिसिस मशीन मदर मिल्क शहर में सेवा में लाई जाएंगी इसका निर्णय लिया अनेक प्रकार के खाद्य पदार्थ शॉपिंग मनोरंजन के होंगे स्टॉल जिसमें सामूहिक विवाह का भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा,

बता दें कि इस भव्य रोटरी मेले में ए बी सी झोन बनाए गए हैं जिसमें एग्जीबिशन शॉपिंग बच्चों की मनोरंजन के खिलौनों की दुकान खाद्य पदार्थ झूले आदि झोन बनाए गए हैं जिसमें तरह-तरह के स्थानिक वह बाहर के व्यवसायियो ने अपने स्टाल बुक कराए हैं लगभग 250 विविध दुकाने जिसमें कपड़े ज्वेलरी खाद्य पदार्थ झूले एग्जीबिशन आदि का समावेश रहेगा निवासियों को के लिए सवर्ण सिंधी रोटरी उत्सव अनेक युवाओं के लिए लाभदाई साबित होगा क्योंकि लाखों ग्राहकको तक वह इस मेले के माध्यम से पूछ सकते हैं वह अपने व्यवसाय को ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं बता दें कि इस भव्य रोटरी क्लब के आयोजन में पांचो दिन होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम रोटरी उत्सव जहां मनोरंजन से भरपूर मौज मस्ती से भरपूर वही 5 दिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जिसमें गणेश वंदना ,विविध स्कूलों के बच्चों का डांस परफॉर्मेंस आदि का भी नियोजन किया गया है 13 अप्रैल से 17 अप्रैल तक पांचों दिवसीय मेले में अध्यक्ष मनीष खंडेलवाल सचिव राकेश सराफ वह पूरी टीम अथक प्रयास कर रही है प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया गया कि कार्यक्रम के बीज अनहोनी घटना ना हो उसी के एवज में सभी सुविधाओं का खयाल रखा गया है पुलिस विभाग का बंदोबस्त साथ ही साथ फायर ब्रिगेड जैसी अनेक प्रकार की सर्वाधिक घटना के समय का सामान भी तैयार किया गया है रोटरी क्लब के अध्यक्ष ने कहा के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पत्रकारों का अहेम रोल रहेगा उसके बाद पत्रकारों ने इस कार्यक्रम के अवसर पर शुभकामनाएं पेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए हुए सभी पत्रकार भाई बहनों का पदाधिकारियों द्वारा आभार व्यक्त किया गया, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोटरी क्लब ऑफ अचलपुर के अध्यक्ष मनीष खंडेलवाल सचिव राकेश सराफ व पदाधिकारी सदस्य व पत्रकार बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed