सिरजगांव कस्बा निवासी सादिक खान कुरेशी का ६५साल की उम्र में हुदय विकार के चलते निधन

सिरजगांव कस्बा निवासी सादिक खान कुरेशी का ६५साल की उम्र में हुदय विकार के चलते निधन
सिरजगाँव कस्बा ,
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी अचलपुर
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
,शुक्रवार दिनांक 27 जून 2025 को चांदूर बाजार तालुका के सिरजगांव कस्बा निवासी सादिक खान कुरेशी का हुदय विकार के चलते वायु ६५ वर्ष की उम्र में निधन हो चुका है, परतवाड़ा मुगलाईपुरा स्थित फैशन कलेक्शन के संचालक मुजाहिद खान के पिता सादिक खान कुरेशी का हुदय विकार के चलते निधन हो चुका है मिली जानकारी के अनुसार सादिक खान कुरेशी के इंतेकाल से अचलपूर परतवाड़ा जुड़वा शहर स्थानिया सिरजगांव कस्बा समेत समस्त दोस्तों व परीजनों में निधन की खबर मिलते ग़म की लहर दौड़ पड़ी, सभी लोगों ने दुआ ए मगफेरत की,बता दें कि वो अपने पिछे भरा-पूरा परिवार छोड़ कर इस दुनिया से अलविदा कह गए उनके के परिवार में बिवि(पत्नी),और तीन लड़कियां और चार लड़के हैं,सिरज गाँव कस्बा निवासी सादिक खान कुरेशी बिस्मिल्लाह खान के निवास स्थान से अंतिम यात्रा मुस्लिम कब्रस्तान तक कि गई जहां सभी लोगों ने जनाजे की नमाज अदा कर मरहुम के लिए दुआएं मंगफेरत की ईश्वर (अल्लाह) से दुआएं मांगी फिर मरहुम सादिक खान को सुपुर्द-ए-खाक किया गया है इस अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे,, लोगों में चर्चा हुई कि इस्लामीक नया साल मोर्हरम का महीना पहली तारीख और दिन जुमा सिर्फ किस्मत वालों को ही मिलता है इस तरह की चर्चाएं करते नजर आए लोग,
अचलपुर प्रतिनिधि सैयद गनी की रिपोर्ट,