नवागत औषधि निरीक्षक रजत पांडेय का सम्मान व स्थानांतरित औषधि निरीक्षक चंद्रेश द्बिवेदी का बिदाई समारोह सम्पन्न

*नवागत औषधि निरीक्षक रजत पांडेय का सम्मान व स्थानांतरित औषधि निरीक्षक चंद्रेश द्बिवेदी का बिदाई समारोह सम्पन्न
केमिस्ट एंड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया भव्य कार्यक्रम
आइडियल इंडिया न्यूज़
धर्मेंद्र सेठ जौनपुर
जौनपुर ।केमिस्ट एंड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजन होटल पूर्वांचल में किया गया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जौनपुर जनपद में 3 वर्ष से कार्यरत औषधि निरीक्षक और अब वाराणसी के लिए स्थानांतरित चंद्रेश द्विवेदी का विदाई व साथ ही उनके स्थान पर नए औषधि निरीक्षक के रूप में जौनपुर में आए रजत पांडे का स्वागत कार्यक्रम था। आज के विशिष्ट अतिथियों के आगमन पर सर्वप्रथम उन्हें मंचासीन कराया गया और साथ ही संस्था के अध्यक्ष लल्लन यादव ,महामंत्री सुभाष चंद्र मौर्य ,कोषाध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह, संयोजक दिलीप गुप्ता, अध्यक्ष विद्याभूषण पांडे आदि ने मंचासीन होकर मंच को भव्यता एवं पूर्णता प्रदान किया।
जौनपुर जनपद के विभिन्न तहसीलों एवं छोटे-छोटे बाजारों से आए हुए सैकड़ों औषधि व्यवसाईयों सहित पदाधिकारीयों द्वारा अतिथियो को माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया। इसी के साथ संस्था के प्रमुख पदाधिकारीयों द्वारा दोनों विशिष्ट अतिथियों को एक-एक करके अंग वस्त्रम प्रदान किया गया ।संस्था की ओर से प्रमुख पदाधिकारीयों द्वारा श्री चंद्रेश द्विवेदी को श्री राम जन्मभूमि का विशिष्ट स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संपादक डॉ प्रमोद वाचस्पति ने जनपद के वरिष्ठ पत्रकार विरेन्द्र मिश्रा विराट के साथ नवागत औषधि निरीक्षक रजत पांडे जी को विवेकानंद जी की प्रतिमा प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित संबोधित करते हुए स्थानांतरित औषधि निरीक्षक श्री चंद्रेश द्विवेदी ने जौनपुर जनपद के समस्त केमिस्टों का अपने कार्यकाल में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया तथाअपने कार्यकाल का विस्तार पूर्वक वर्णन किया। नवागत औषधि निरीक्षक श्री रजत कुमार पांडेय ने सभी केमिस्टों से विस्तार पूर्वक दवा व्यवसायियो को शासन की मंशा व नियमो के बारे में विस्तार से बताया ।उन्होंने कहा कि आप नकली और अधोमानक दवाएं एवं बिना बिल की दवाए बिल्कुल न खरीदें न बेचें। नारकोटिक दवाएं नियमानुसार विक्रय करें।
दुकान पर फूड लाइसेंस व दुकान का लाइसेंस अनिवार्य रूप से उचित स्थान पर लगा रहना चहिए । अंत में एशोसिएशन के अध्यक्ष श्री लल्लन यादव व महामंत्री सुभाषचंद्र मौर्य ने लोगों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन डा०प्रमोद वाचस्पति ने किया । संगठन के वरिष्ठ सहयोगी श्री वीरेंद्र मिश्र “विराट” राजय यादव दिलीप गुप्ता विद्या भूषण पांडेय सुनील कुमार चौरसिया भूपेंद्र सिंह नागेंद्र पांडेय धीरज मौर्य राजीव जौहरी संजय मौर्य अमित मौर्य इरफान अहमद मोहम्मद लतीफ श्रवण दुबे,जे पी यादव केराकत , जेपी यादव खुटहन, संतोष कुमार यादव क सिंह मोहनलाल विश्वकर्मा मनीष कुमार मौर्य अरविंद कुमार चौहान राम आशीष मेडिकल मालिनी राहुल सिंह अभिषेक पाठक डॉ अनिल कुमार यादव अमित कुमार मौर्य संजय तिवारी राजेश त्रिपाठी नागेंद्र पांडे अनूप मौर्य राजीव जौहरी वेद प्रकाश सिंह संदीप कुमार गुप्ता मोहम्मद लतीफ रजनीश त्रिपाठी सहित समस्त एसोसिएशन के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।