हल्दीराम की एक्सपायर्ड छाछ पिने से पत्रकारों को हुयी फूड प्वाइजनिंग पत्रकार परिषद में हुयी घटनाः तीन अस्पताल में भर्ती

हल्दीराम की एक्सपायर्ड छाछ पिने से पत्रकारों को हुयी फूड प्वाइजनिंग
पत्रकार परिषद में हुयी घटनाः तीन अस्पताल में भर्ती
हर कोई जिम्मेदारी लेने से कतरा रहा है
हल्दीराम की एक्सपायरी डेट वाली छाछ बेचने वाले दुकानदारों पर कि जायेगी कानूनी कार्रवाई – सौरभ कटियार ,जिलाधीश
हल्दीराम का मटका झटका मसाला छाछ मेरी ओर से नहीं है लेकिन मैंने ताजा स्टॉक दिया है मुझे नहीं पता कि यह कहां से आया है-संदीप खेड़कर, हल्दीराम स्टॉकिस्ट
इस दुकान से पत्रकारों के लिए रोजमर्रा की जरूरत वाली ठंडी छाछ और लस्सी खरीदी गई और छाछ की कीमत २० रुपए होने पर दुकानदार ने २५ रुपए लिए।-प्रेस परिषद के आयोजक सदस्य-भूषण खेडकर
हल्दीराम का छाछ पीने से तीन पत्रकारों को विष बाधा हुई। इस संबंध में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के पास शिकायत दर्ज कराई गई है। साथ ही जब इसकी शिकायत जिल्हाधिकारी से की गई तो उन्होंने विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा – नयन मोंढे, विदर्भध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य पत्रकार संघ
आइडियल इंडिया न्यूज़
सोमेश्वर दिवाकरराव जावडे़
अमरावती महाराष्ट्र
अमरावती।हल्दीराम की एक्सपायरी डेट वाली छाछ पीने से शहर के तीन पत्रकारों को विषबाधा हुयी। उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है. हिंदवी स्वराज्य प्रतिष्ठान की ओर से मंगलवार (११) को जिला पत्रकार भवन में पत्र सम्मेलन का आयोजन किया गया.प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पत्रकारों को हल्दीयम की छाछ पिलाई गई. आयोजको द्वारा वॉकर कंपाउंड क्षेत्र में रमेश अरोरा की सुगंधा डेली नीड्स से पत्रकारों के लिए हल्दीराम बंड पर मटका चाटका मसाला ठंडी लाया गया।
पीने के बाद आइडियल जर्नलिस्ट असोसिएशन के महाराष्ट्र प्रदेश के प्रमुख सचिव श्री सोमेश्वर जेवडे (उम्र ३६), दे. देशोजति के पत्रकार विनोद इंगले (उम्र ४५), सिटीस्वेग यूट्यूब चैनल की संपादक अर्चना राखे ( २६), एक्सपायरी डेट का छाछ पीने के बाद कुछ देर बाद तीनों पत्रकारों को सिरदर्द और उलटीबा होने लगी। जब तिथि देखी तो उनके होश उड़ गए। हल्दीराम के मटका झटका छाछ की निर्माण तिथि ३ मार्च २०२४ और समाप्ती तिथि ३१ ऑगस्ट्र २०२४ पाई गई। इस संबंध में जब आयोजकों के साथ पत्रकारों ने विक्रेता श्री रमेश अरोरा की दुकान पर जाकर पूछा तो उन्होंने कहा कि हल्दीराम की छाछ स्टॉकिस्ट संदीप खेड़कर के यहां से आ रही है और में ही इसे बेच रहा हूँ ।