धूमधाम से मनाया गया नीरज अर्बन को.ऑप क्रेडिट सोसायटी का उद्घाटन समारोह

धूमधाम से मनाया गया नीरज अर्बन को.ऑप क्रेडिट सोसायटी का उद्घाटन समारोह*
आइडियल इंडिया न्यूज़
फहीम खान ,धारणी अमरावती महाराष्ट्र
नीरज अर्बन को.ऑप निधि लिमिटेड पिछले 5 वर्षों से धरणी के नागरिकों की सेवा में उत्कृष्ट कार्य कर रही है। इस शाखा के माध्यम से हम ग्राहकों को बचत खाता, आवर्ती जमा (आरडी), दैनिक खाता, सावधि जमा (एफडी), साथ ही बंधक ऋण आदि जैसी सेवाएं प्रदान करते हैं। इसी तरह निधि लिमिटेड शाखा धरणी तालुका में गांव-गांव तक पहुंच गई है।
आज दिनांक 08/03/2025 को नीरज अर्बन को.ऑप क्रेडिट सोसायटी का उद्घाटन समारोह मनाया गया है। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री युवराज जी भ. गिरहे (निदेशक नीरज अर्बन को.ऑप क्रेडिट सोसायटी मुख्य शाखा अमरावती), श्री रविजी नवलखे (वरिष्ठ पत्रकार संघ धारनी), श्री राहुलजी थॉमस शाखा प्रबंधक बुलढाणा अर्बन बैंक धारनी, साथ ही श्री नीलेश धरे (वरिष्ठ व्यापारी धारनी), नीरज अर्बन बैंक धारनी शाखा प्रबंधक श्री अनुप ग. ढेंगे एवं समस्त स्टाफ श्री नरेंद्र कालमेघ, श्री शुभम बंसोड़, श्री योगेश देशमुख, सुश्री. ख़ुशी पुरी, सुश्री स्वीटी ठाकुर उपस्थित थीं।