आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बस्ती जिला महामंत्री बनाए गए शत्रुघ्न प्रसाद मद्धेशिया

आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बस्ती जिला महामंत्री बनाए गए शत्रुघ्न प्रसाद मद्धेशिया
आइडियल इंडिया न्यूज़
सीताराम मध्येशिया श्रावस्ती
बस्ती – आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक बस्ती जनपद के दुबौलिया बाजार में संपन्न किया गया। बैठक की अध्यक्षता देवी पाटन मंडल के सचिव श्री के के गुप्ता ने किया । सर्वसम्मति से बस्ती जनपद के लिए शत्रुघ्न प्रसाद मद्धेशिया के नाम की घोषणा की गई ।जिसका समर्थन वहां उपस्थित सभी पत्रकारों ने करतल ध्वनि से किया। इसी के साथ ही मंडल सचिव श्री के के गुप्ता ने शत्रुघ्न प्रसाद मद्धेशिया को माल्यार्पण करके सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का विस्तार देवी पाटन मंडल अंतर्गत सभी जिलों में बहुत तेजी से हो रहा है और काफी संख्या में पत्रकार इस संगठन के जुड़ते चले जा रहे हैं।