श्रद्धा, भक्ति और दिव्यता से ओतप्रोत रही भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा

श्रद्धा, भक्ति और दिव्यता से ओतप्रोत रही भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा
पाण्डवकालीन श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर से निकली भव्य यात्रा, नगर में गूंजे जयकारे
आइडियल इंडिया न्यूज़
सीताराम गुप्ता बहराइच श्रावस्ती
बहराइच।नगर के पाण्डव कालीन श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर से आज भगवान श्री जगन्नाथ जी की भव्य शोभायात्रा बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ निकाली गई। यह दिव्य यात्रा जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी श्री रवि गिरी जी महाराज की अगुवाई में नगर भ्रमण के लिए निकली, जिसमें नागा बाबा ह्रदेश गिरी जी, उमाकांत गिरी जी महाराज एवं किशोर गिरी जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहे।
शोभायात्रा के दौरान पूरा नगर भक्तिमय वातावरण में रंग गया। भक्तों ने मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर प्रभु का स्वागत किया। “जय श्री जगन्नाथ” के गगनभेदी जयकारों से नगर की गलियाँ गूंज उठीं। प्रभु के रथ के दर्शन मात्र से श्रद्धालु भावविभोर होते रहे।
शोभायात्रा पुनः सिद्धनाथ मंदिर परिसर में पहुँची, जहाँ श्रद्धालुओं ने भगवान श्री जगन्नाथ के दिव्य स्वरूप के दर्शन किए और गहरी आस्था के साथ नतमस्तक हुए। इस अवसर पर भक्तों के बीच श्रद्धापूर्वक प्रसाद का वितरण भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और पुण्य लाभ अर्जित किया।
यह शोभायात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं रही, बल्कि श्रद्धा, सांस्कृतिक समरसता और सामाजिक सौहार्द का जीवंत प्रतीक बन गई।