सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ ही इतना व्यापार करना, कही एक भूपेश जैसा व्यक्ति कर सकता है ।

*सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ ही इतना व्यापार करना, कही एक भूपेश जैसा व्यक्ति कर सकता है ।
आइडियल इंडिया न्यूज़
अनमोल शुक्ला बहराइच
* बहुत ही सरल सहज व्यक्तित्व के धनी और दवा के थोक विक्रेता श्री भूपेश कुमार कसौधन अपने घर में पिता के सबसे छोटे पुत्र है ।लेकिन इनके बारे में बताया इसलिए हूं की ये अपने और माता जी के अच्छे से परिवारिश करते हैं। ये अपने वैदिक धर्म को लेकर चलने वाले है। जिसके लिए बहुत ही कठिन परिश्रम क्यों न करना पड़े करते हैं ।जो कोइ इस व्यस्ततम जीवन में नहीं करता है ।साथ ही अपने मां की सेवा जिस प्रकार से करते मैने देखा तो मैने सोचा कि ये कोई सुपुत्र ही करेगा।और साथ ही राजनीतिक दलों के नेता गण अपने आप ही इनके यहां समय समय पर पहुच जाते हैं। इनका परिवार संस्कार युक्त है। ये मै इनकी कोई धन लेकर बड़ाई कर रहा हूं बल्कि ये देखने से ही पता चल जाता है।