सरकारी विद्यालय से लोगों का हो रहा मोह भंग*

*सरकारी विद्यालय से लोगों का हो रहा मोह भंग*
बहराइच जिले के सीटकहना जोत केशव के समविलियन विद्यालय के अध्यापकों की स्थिति बहुत ही नाजुक है जो विद्यालय में देर से आती हैं और पढ़ाई-लिखाई पर भी कुछ ध्यान नहीं दे रहे साथ ही विद्यालय के अंदर ठेला इत्यादि लगवा कर विद्यालय की छवि को खराब कर रहे हैं 8:05 के बाद एक महिला अध्यापिका पहुंची जो मैं बाहर से वीडियो बना रहा था उसके बाद में चल दिया तो उन्होंने कहा वीडियो बना रहे हो उन्होंने पहले अपना वीडियो खींच फिर इसके बाद में मेरा भी वीडियो बनाया और देर तक बच्चे आ रहे थे और अन्य अध्यापिकाएं थी वह बहुत देर बाद आई ।वहां पर और खाना देने आने वाले अभिभावक गण बता रहे थे कि यहां पर खाना की व्यवस्था शुद्ध नहीं है साथ ही इसलिए इसमें पढ़ाई लिखाई नहीं हो रही है