शुभम क्लासेज मानपुर में विद्यार्थियों को दी जा रही है बेहतर शिक्षा
शुभम क्लासेज मानपुर में विद्यार्थियों को दी जा रही है बेहतर शिक्षा
मानपुर: मानपुर में शुभम क्लासेज के तथवाहन में सीबीएसई यूकेजी से लेकर दसवीं कक्षा के बच्चो को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा रही है। वहा आईटीआई और पैरामेडिकल की भी तयारी कराई जा रही हैं। कोचिंग का पहला ब्रांच जनकपुर मोहल्ला में है और दूसरा दिल्ली रेडिमेट सेल के पास स्थित है। कोचिंग के संचालक सुभम सिंह राजपूत ने बताया की हमारा मकसद विद्यार्थियों के नीव को मजबूत करना है। वही गरीब बच्चो को मुफ्त शिक्षा प्रदान राष्ट्रिय सनातन योद्धा मंच के जिला संयोजक आकाश प्रियदर्शी के द्वारा करवाई जायेगी।