गया के मानपुर में कथित 20 वर्ष से खंडर श्याम टाकीज हॉल को लेकर आपस मे संपत्ति विवाद को लेकर आपस मे कानूनी लड़ाई में उलझे हुए है

गया के मानपुर में कथित 20 वर्ष से खंडर श्याम टाकीज हॉल को लेकर आपस मे संपत्ति विवाद को लेकर आपस मे कानूनी लड़ाई में उलझे हुए है
आइडियल इंडिया न्यूज़
आकाश प्रियदर्शी गया मानपुर
दिल्ली रेडिमेट सेल के सामने इस्थित शयाम टॉकीज हॉल जो की 20 बरसों से खंडर के रूप में मौजूद है उस को ले कर एक परिवार के ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया है जबकि ये जमीन इस्माइल प्रॉपर्टी है ।
ये जमीन 2 परिवार का है परंतु एक परिवार के दौरा अपने हिस्से का जमीन को बेच दिया गया है और इल्जाम लगाया गया है की संजय सिंह जो की जनकपुर मोहल्ला निवासी है
उनके और उनके पुत्र दौरा हॉल के सभी सामान को चोरी छुपे बेच दिया गया है। जिस समय ये इल्जाम लगाया गया था उस वक्त संजय सिंह पैरालाइडिस से पिरित थे और दिल्ली में इलरजात थे । उनके पास हर सबूत मौजूद हैं और वो अभी भी पूरी तरह स्वस्थ नही है और चलने के लिए उन्हें वीलचेयर की जरूरत पड़ती है । उनके परिवार को हमेसा कभी मार पीट कभी चोरी का इल्जाम लगाया जाता रहा है ।
अस्थानिये थाने से ले कर डीएम तक फरियाद पिरीत परिवार के दौरा लगाया गया है परंतु अभी तक कोई संज्ञान नही लिया गया है। वर्ष 2015 से बृजनंदन सिंह, चाचा मनोज सिंह और उनके स्टाफ चंदरसेखवर कुमार दौरा झूठा मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। आसपास के लोगो का कहना हैं कि ये हॉल कई वर्षो से खंडर है। वही राहुल कुमार उर्फ मुन्ना ने मीडिया के जरिए गुहार लगाया है की इस पर जल्द से जल्द संज्ञान लिया जाए !