अखिल भारतीय फार्मासिस्ट असोसिएशन ने चंद्रेश शुक्ला को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया

अखिल भारतीय फार्मासिस्ट असोसिएशन ने चंद्रेश शुक्ला को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया

आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी”मीरजापुर

मीरजापुर शहर के विंध्याचल अटल चौराहा के पास 9 अप्रैल को विन्ध्य मेडिकल स्टोर पर अखिल भारतीय फार्मासिस्ट असोसिएशन मीरजापुर शाखा की जिला बैठक संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में सम्पन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से चंद्रेश शुक्ला को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया , उपस्थित फार्मासिस्ट बन्धुओ को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार पाण्डेय ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि फार्मासिस्ट के हितो की लड़ाई उनका संगठन हमेशा लड़ता रहा है हम एकजुट होकर हर समस्या से निपट सकते है ,मण्डल अध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी ने बताया कि हमारे प्रदेश नेतृत्व ने आगामी 15 अप्रैल को प्रतापगढ़ में असोसिएशन का फार्मासिस्ट एकता सम्मेलन कराने जा रही है जिसमे विंध्याचल मण्डल से काफी संख्या फार्मासिस्ट सम्मिलित होंगे ।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने भरा जोश :-
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट असोसिएशन मीरजापुर के जिलाध्यक्ष मनोनित होने पर चंद्रेश शुक्ला ने सभी फार्मासिस्ट बन्धुओ को धन्यवाद दिया और कहा कि जिले में दवा दुकानदारों के साथ सरकार की नीतियां ठीक नही है , नारकोटिक दवा की जांच के नाम पर पुलिस द्वारा उत्पीड़न किया जाता है , सरकार की हर दमनकारी नीतियों का पुरजोर विरोध किया जाएगा । सक्रिय सदस्य कृपा सक्सेना ने कहा कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित हो तभी उनकी बात सुनी जाएगी । बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ सदस्य राहुल दुबे, अखिलेश मिश्र, शुभम सिंह (मझवां ब्लॉक अध्यक्ष ) जितेंद्र कुमार मिश्र, लालेश्वर दुबे (ब्लॉक अध्यक्ष पहाड़ी)
वीरेंद्र मौर्या , शिवकुमार सहित भारी संख्या में फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed