# ये है मिर्ज़ापुर जिले के गांजा हॉटस्पॉट– अदलहाट थाना व जमालपुर थाना

मिर्ज़ापुर जिले के अदलहाट थाना व जमालपुर थाना क्षेत्र तक फैला नशे का सिंडिकेट गांव की बाजार, गली मोहल्लों में फैला नशे का काला कारोबार, इन दो थाना क्षेत्र में कई जगह खुलेआम बिक व हो रहा है गांजे का धंधा, स्थानीय पुलिस नहीं कर रही है कार्यवाही*
आइडियल इंडिया न्यूज़
अंकुर मिश्रा वाराणसी
# ये है मिर्ज़ापुर जिले के गांजा हॉटस्पॉट– #अदालहाट थाना क्षेत्र के टेडुआ बाबा मंदिर के ठीक सामने गंगा नहर रोड किनारे गुमटी की आड़ में गांजा की बिक्री, #अदलहाट थाना क्षेत्र के रानीबाग जमालपुर रोड चिकन शॉप की दुकान के ठीक बगल यात्री प्रतीक्षालय पर शेखर सेल्समैन द्वारा भांग की दुकानों की आड़ में गांजा की सप्लाई, #अदलहाट थाना क्षेत्र के बड़भुईली गेट के ठीक सामने मछली मंडी के पास दुकान की आड़ में खुलेआम पुड़िया की बिक्री व दुकान बना गांजा सप्लाई हब, # रसूलपुर चट्टी रोड किनारे गुरुनानक वस्त्रालय के ठीक सामने गुमटी की आड़ में गांजा की बिक्री,सप्लाई, #अचितपुर छन्नू पान वाले दुकान के ठीक पीछे झोले में रखकर गांजे की पुड़िया का खुलेआम कारोबार #
नशे के सौदागर अब गांव की बाजार, गली कूचों में घूम घूमकर युवाओं को बर्बादी की दलदल में धकेल रहे है, मिर्ज़ापुर जिले के दो थाना क्षेत्रों में गांजा की बिक्री व सप्लाई जोरो शोरों पर है, गांजा के काली मंडी के हालात इतने बिगड़ चुके है कि नशे के सौदागर विरोध करने वालो से मारपीट पर उतर आए है, गांजा विक्रेता और संचालक के आगे अदलहाट पुलिस और जमालपुर पुलिस का डब्बा गोल है, अदलहाट थाना क्षेत्र में कई जगह बिक रहा है गांजा, स्थानीय पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे है हौसला बुलंद गांजा विक्रेता, सूत्रों के माध्यम से पता चला कि संचालक प्रमोद गिरी और अनिल सिंह उर्फ़ नन्हें ही इस खेल में है शामिल, सफेदपोश लोगों को नहीं है पुलिस का डर, मिर्ज़ापुर जिले में एसपी साहब के आदेशों को ठेंगा दिखाती है अदलहाट थाना की पुलिस, थाना क्षेत्र की पुलिस अवैध कामों में है लिप्त, अदलहाट थाना (जिला मिर्ज़ापुर) में अपने आप को दबंग बताने वाले प्रमोद गिरी, अनिल सिंह “नन्हें” खुलेआम बिकवा रहे है गांजा, जैसा कि सूत्राधिकार के माध्यम से पता चला है, ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर ये मनबढ़ संचालक मारपीट पर उतर जाते है और काफी धमकियां भी देने लगते है, अबकी बार इस थाना क्षेत्र में इस तरीके से इन अवैध कामों की शिकायत को प्रार्थना पत्र के माध्यम से रजिस्ट्री कर मुख्यमंत्री, डीजीपी, एसपी मिर्ज़ापुर, गोपनीय शाखा से की गई है अब देखना यह है कि क्या पुलिस इन हॉटस्पॉट पर दबिश देगी ???? क्या नशे के फुटकर सौदागरों के नेटवर्क तक पहुंचेंगी जांच ???? क्या गिरफ्तारी की शुरुआत तक खानापूर्ति ही रह जाएगी ???? सीओ और अदलहाट इंस्पेक्टर से ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की थी, लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई, एसपी साहब एक नज़र इधर भी, गांजा तस्करों पर मेहरबान अदलहाट के थाना प्रभारी, सेल्समैन का बयान साहब माल लेकर कराते है काम, गांजा संचालक प्रमोद गिरी, अनिल सिंह “नन्हें” के दबंगई के सह पर इन क्षेत्र में : टेडुआ बाबा मंदिर के ठीक सामने गंगा नहर रोड किनारे गुमटी की आड़ में, रानीबाग जमालपुर रोड, बड़भुईली गेट के सामने मछली मंडी के पास, रसूलपुर चट्टी गुरुनानक वस्त्रालय के ठीक सामने गुमटी की आड़ जैसे जगहों पर इस अवैध कारोबार का धंधा जोरो से फलफूल रहा है, गांजा संचालक क्योंकि दबंग है और उसके खिलाफ अदलहाट थाना में एनडीपीएस के तहत मुकदमा भी पंजीकृत है उसी के गुंडई पर अवैध गांजा की बिक्री जोरो पर चल रही है, गांजा की गाड़ी जो कि संचालक के नाम पर थी उसी थाना क्षेत्र से उस संचालक की गाड़ी सीज हुई थी, लेकिन इन पर कार्यवाही करने में कांप रहे है पुलिस के हाथ, थाना प्रभारी,कारखास, संचालक के मिलीभगत से ये सब संभव होता है आप वीडियो में देख रहे है कि अदलहाट थाना क्षेत्र में कई जगह बना गांजा बिक्री का प्वाइंट और भी इनके इन जगहों पर गांजा की बिक्री जोरो पर है, युवा पीढ़ी बर्बाद होती रहतीं है पुलिस इन सब घटनाओं को टरकाती रहतीं है, गांजा जैसी बिक्री और भी कई अवैध कामों पर लगाम लगाने में विफल है अदलहाट थाना की पुलिस, मिर्ज़ापुर एसपी साहब के नीचे स्तर के अधिकारी एडिशनल एसपी, एडीसीपी, एसीपी को नहीं दिख रही है अवैध गांजा की बिक्री, आखिर क्यों नहीं रोका जा रहा है इन अवैध कामों को, सूत्रों की माने तो पूर्व में रहे एसपी ने इन सब अवैध कामों पर काफी हद तक रोक लगाया था, जिससे ग्रामीण क्षेत्र की जनता में काफी उत्साह सहित प्रशंसा भी किया, लेकिन वर्तमान में उनकी पोस्टिंग किसी जगह होने के बाद नए स्तर से एसपी के कार्यक्षेत्र में बदलाव हुए, और वर्तमान में अदलहाट थाना क्षेत्र में कई जगहों पर अवैध गांजा की बिक्री आज भी जोरो सोरों पर चल रही है, सबसे बड़ी बात यह है कि अदलहाट थाना क्षेत्र में जो भी अवैध कार्य होते है थाना प्रभारी, मनबढ़ संचालक के मिलीभगत के बिना संभव ही नहीं होता, अब देखना यह है कि जिन जिन क्षेत्र के नामों को इस खबर में दर्शाया गया है उन पर अदलहाट थाना की पुलिस क्या एक्शन लेती है, वीडियो वायरल होने के बाद,और उच्चाधिकारी को ट्वीटर हैंडल एक्स व शिकायती प्रार्थना पत्र रजिस्ट्री कर के माध्यम से अवगत कराया गया है, विरोध करने पर इलाकाई लोगों से मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, लोगों में रोष व्याप्त रहता है कि लगातार शिकायतों के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती, इस पर पुलिस अगली कार्यवाही में इन हॉटस्पॉट पर दबिश देगी, अब देखना यह है भी है कि अब इस अवैध कारोबार पर लगाम लगेगी, या सिर्फ़ खानापूरी बनकर रह जाएगी।।