खैराबाद के गौशाला में फर्जीवाड़ाः 108 मवेशियों की जगह 160 की दिखाई जा रही हाजिरी, नदी में मिले दो मृत पशु*

*खैराबाद के गौशाला में फर्जीवाड़ाः 108 मवेशियों की जगह 160 की दिखाई जा रही हाजिरी, नदी में मिले दो मृत पशु*
आइडियल इंडिया न्यूज़
* पुनीत यादव* सीतापुर
सीतापुर जिले के खैराबाद विकासखंड स्थित बरुआ नेवादा गांव की गौशाला में बड़ी अनियमितताएं सामने आई हैं। गौशाला में वास्तविक मवेशियों की संख्या से अधिक की हाजिरी लगाई जा रही है।
केयर टेकर की गिनती के अनुसार गौशाला में 108 मवेशी हैं। लेकिन ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव मिलकर 160 मवेशियों की हाजिरी दर्ज कर रहे हैं। जब खंड विकास अधिकारी या जांच टीम आती है, तब मवेशियों की संख्या पूरी कर दी जाती है।
गौशाला में सोलर लाइट की व्यवस्था में भी अनियमितताएं पाई गई हैं। इसके अलावा नदी में दो मृत मवेशी मिले हैं। पंचायत सचिव राजकुमार खंड विकास अधिकारी के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं।
खंड विकास अधिकारी खैराबाद ने पंचायत सचिव राजकुमार को फटकार लगाई है। लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ है। गौशाला में चल रही इन अनियमितताओं से सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है।