तीन दिवसीय विराट किसान मेला का आयोजन किया गया

तीन दिवसीय विराट किसान मेला का आयोजन किया गया
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र” बागी”मीरजापुर
मीरजापुर जिले के राजकीय पौधशाला बिसुंदरपुर में तीन दिवसीय किसान मेला को आयोजित किया गया है जिसमें “मित्तल मार्केटिंग/मंगलम, वासलीगंज के द्वारा सोलर का स्टाल लगवाया गया , स्टाल का उद्देश्य मुख्य रूप से प्रधानमंत्री सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना की जानकारी देना था , फर्म के मालिक नमन मित्तल एवम उनकी टीम के द्वारा सरकार की इस योजना की जानकारी मेले में आए सैकड़ों लोगो को दी गई जिसमे बताया गया उपभोक्ता को तीन किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर लगवाने पर 1,08,000/- की सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है जिससे उपभोक्ता का बिल 3600 यूनिट सालाना तक कम हो जाएगा तीन किलोवाट सोलर सिस्टम को लगवाने का कुल खर्चा एक लाख अस्सी हजार है जिसे आप बैंक के द्वारा किस्तों में भी लगवा सकते है। सब्सिडी आने के बाद उपभोक्ता का कुल व्यय मात्र बहत्तर हजार ही होगा। इसके अलावा सोलर से चलने वाले पम्प, आटा चक्की, सोलर स्ट्रीट लाइट आदि की विस्तृत जानकारी दी गई।