हैंड पंप मरम्मत व रिबोर और स्ट्रीट लाइट का पैसा निकाला, जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं हुआ।

*हैंड पंप मरम्मत व रिबोर और स्ट्रीट लाइट का पैसा निकाला, जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं हुआ।
सरकारी धन का किया गया दुरपयोग*
आइडियल इंडिया न्यूज़
पुनीत यादव सीतापुर
सीतापुर के विकासखंड खैराबाद की ग्राम पंचायत मखुवा चौबेपुर में विकास कार्यों में बड़ी अनियमितता सामने आई है। ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया है।
गांव में पेयजल की गंभीर समस्या है। अधिकतर हैंड पंप खराब पड़े हैं। शांताराम प्यारे लाल भार्गव और छंगा भार्गव के घर के पास लगे हैंड पंप बिना मरम्मत के खराब पड़े हैं। गांव के शिव मंदिर का नल भी खराब है।
ग्रामीणों का कहना है कि जो नल चालू हैं, उनकी मरम्मत उन्होंने खुद के पैसों से करवाई है। जब वे प्रधान से मरम्मत की मांग करते हैं, तो प्रधान कहते हैं कि सरकार से कोई सुविधा नहीं मिल रही है।
रिकॉर्ड में हैंड पंप मरम्मत, रिबोर और स्ट्रीट लाइट के नाम पर भुगतान दिखाया गया है। लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ है। इस तरह ग्राम प्रधान की कार्यप्रणाली से सरकार की छवि खराब हो रही है