पत्रकार को पत्नी शोक ,जौनपुर के राम घाट पर किया गया अंतिम संस्कार
पत्रकार को पत्नी शोक
जौनपुर के राम घाट पर किया गया अंतिम संस्कार
आइडियल इन्डिया न्यूज़
मनोज सेठ जौनपुर
जौनपुर, आइडियल इंडिया दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार, आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष व जिला अपराध कमेटी के जिला महासचिव आद्या प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी कमला देवी (75 वर्ष) का निधन दिनांक 9 अप्रैल को शाम 9:00 बजे हो गया। स्वर्गीय कमला देवी पिछले लगभग 2 वर्षों से अस्वस्थ चल रही थी। उनके निधन का समाचार सुनते ही पत्रकारों, समाजसेवियो ,संबंधियों एवं परिवार के सभी सदस्यों में शोक की लहर छा गई। उनका अंतिम संस्कार जौनपुर के रामघाट पर किया गया ।स्वर्गीय कमला देवी एक विदुषी, सरल स्वभाव की मृदुभाषी महिला थी, जो कि अपने पीछे 3 पुत्र और एक पुत्री और पौत्र पौत्रियों से भरा पूरा परिवार छोड़कर गोलोक वासी हो गई। पत्रकार आद्या प्रसाद सिंह परिवार व पत्नी सहित अपने जौनपुर नगर शहरी आवास पर काफी लंबे समय से रह रहे हैं ।इसी के साथ उनके पैतृक आवास पर भी सम्बन्ध व आना जाना लगा रहता है ।पत्नी के निधन के बाद उन्होंने बताया कि सभी कर्मकांड मेरे पैतृक आवास ग्राम बनसफा, शेरवा ,जनपद जौनपुर पर संपन्न किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया की शुद्धक 19 तारीख व ब्रम्हभोज तेरहवीं का आयोजन दिनांक 21 अप्रैल को ग्राम बनसफा के पैतृक आवास पर ही किया जाएगा।