05/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

*पालघर में माबलिंचिग में मारे गये संतो की मनाई गई पुण्यतिथि

0
IMG-20230418-WA0179

*पालघर में माबलिंचिग में मारे गये संतो की मनाई गई पुण्यतिथि

आइडियल इंडिया न्यूज़

अजय मिश्रा नवी मुंबई

कल दिनांक 16.04. 2023 को पालघर में मोब लिंचिंग में मारे गए संत कल्पवृक्ष गिरी जी महाराज, संत श्री सुशील गिरी जी महाराज और उनके ड्राइवर नीलेश तेलगडे़ की तृतीय पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन “अघोरेश्वर महाप्रभु स्वास्थ्य सेवा आश्रम, मोरबी पाड़ा रोड, ग्राम-एना, पोस्ट- रामकोट, तालुका-दहानू ,जिला-पालघर,महाराष्ट्र में किया गया।जो संत सुशील गिरी जी महाराज धर्मोत्थान एवं मानव सेवा न्यास के आयोजन तथा इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी के संयोजन में किया गया जिसमें सत्रह से अधिक सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के प्रमुख और पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर संत द्वय और उनके ड्राइवर को अपनी श्रद्धा सुमन समर्पित किए। कार्यक्रम का प्रारंभ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की आराधना और संत द्वय के प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। उसके बाद आदरणीय श्री शिवप्रकाश जमदग्निपुरी(जौनपुरी) द्वारा शांति पाठ का सस्वर वाचन किया गया तत्पश्चात आश्रम के संचालक योगेश्वर जयनाथ यादव द्वारा संतो की महिमा को मण्डित करते हुए नवधा भक्ति पर अमृत कथा का वाचन किया गया।
तदोपरांत मुम्बई महानगर व उपनगर पालघर से पधारे कवियों ने अपनी शब्दांजलि अर्पित करते हुए संत द्वय व उनके चालक को श्रद्धांजलि अर्पित की|परमिंदर पाण्डेय जी के संचालन में कवि पं.जमदग्निपुरी,रवि यादव,अरुण दूबे अविकल,और सपना मिश्रा जी ने अपने उद्गार कविता के माध्यम से व्यक्त किया|और सरकार द्वारा लेटलतीफी पर सभी उपस्थित लोगों ने दुख व्यक्त किया|अध्यक्षता आ.गिरिजाशंकर उपाध्याय जी ने की|मुख्य अतिथि आ.अरुण शुक्ल जी ठाणे शहर से पधारकर आयोजन को ऊँचाई प्रदान की|
कथा वाचन के पश्चात आईपीसी के अध्यक्ष आदरणीय श्री परमिंदर पांडे जी द्वारा श्रद्धांजलि का पालघर में ही रखने का उद्देश्य बताया गया उसके बाद डॉ सपना मिश्रा द्वारा निम्न बिंदुओं को रखा गया जो सभी संस्था के पदाधिकारियों के लेटर पैड पर मुख्यमंत्री तक प्रेषित किया जाना है-
1- पालघर में संतो की स्मृति स्थल का निर्माण सरकार द्वारा कराया जाय।
2- ड्राइवर नीलेश तेलगडे के परिवार के भरण-पोषण और नौकरी की व्यवस्था सरकार करें।
3-सीबीआई के निष्पक्ष जांच में सरकार तत्परता दिखाए।
इस तथ्य को आधार बनाकर सभी गणमान्यों ने अपने शब्द सुमन संत द्वय के चरणों में समर्पित किए इसके पश्चात श्रीयुत् गिरजा शंकर उपाध्याय जी,श्री संदीप दूवे जी,श्री अरुण शुक्ला जी,श्री रतन मिश्रा जी की अगुआई में उक्त कार्यों की पूर्ति तक सभी ने एकजुट होकर अनवरत संघर्ष करने की शपथ ली।कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed