आदिवासी बहुल क्षेत्र पं. विजय शंकर फाउंडेशन की तरफ से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया
आदिवासी बहुल क्षेत्र पं. विजय शंकर फाउंडेशन की तरफ से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
मीरजापुर जनपद की अग्रणी समाजसेवी संस्था पं. विजयशंकर फाउंडेशन ने स्व.वृषकेतु दुबे के स्मृति में मड़िहान के आदिवासी बहुल गांव धनावल में 22 अप्रैल को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया आयोजक प्रतोष दुबे द्वारा प्रेरित करके शिविर स्थल पर लाने का काम हिमांशु शेखर एवं सीतांशु सेखर दुबे ने किया ,स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन टी.एन. तिवारी इंजीनियर उत्तर रेलवे ने किया विशिष्ट अतिथि कृष्ण उपाध्याय एडीओ पंचायत पटेहरा ब्लॉक रहे, स्वास्थ शिविर में ग्रामसभा बलहरा, धनावल,बहुती आदि ग्रामों से सैकड़ों लोग स्वास्थ शिविर में उपस्थित हुए मुख्य रूप से उमा चरण दुबे सरपंच, त्रिभुवन दुबे पुजारी, श्याम नारायण फार्मासिस्ट, राजकिशोर ,फ़क़ीर यादव उपस्थित रहे।