06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

मुठभेड़ में पशु तस्करों के पैर में गोली मारने वाली पुलिस आयी कटघरे में,* *कोर्ट ने मांगा जवाब,*

0

*मुठभेड़ में पशु तस्करों के पैर में गोली मारने वाली पुलिस आयी कटघरे में,*
*कोर्ट ने मांगा जवाब,*
आइडियल इंडिया न्यूज़

अवधेश मिश्रा जौनपुर

*जौनपुर।* सूबे योगी सरकार बनने के बाद मुठभेड़ पुलिस की गोली से घायल हो रहे पशु तस्करो के मामले में कोर्ट गम्भीर हो गया है। कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाइन का हवाला देते हुए कहा कि पुलिस एनकाउंटर में आरोपित के पैर में गोली लगती है तो पुलिस पार्टी के विरूध भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए। एसीजे प्रथम विवेक विक्रम ने एनकाउंटर से संबंधित सभी पुलिस वालों के विरुद्ध हत्या के प्रयास व अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ है या नहीं इस संबंध में आख्या प्रस्तुत करें।
इसकी विवेचना अन्य जांच एजेंसी से कराई जानी चाहिए।यदि पुलिस के विरुद्ध कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है तो यह उच्चतम न्यायालय के आदेश का घोर उल्लंघन है। कोर्ट ने कहा कि जिस हथियार से आरोपितों पर गोली चलाई गई उस असलहे व खोखे को भी माल मुकदमाती के रूप में जमा कराएं। सुप्रीम कोर्ट के सभी दिशानिर्देशों का पालन कर 3 मई को विवेचक थानाध्यक्ष न्यायालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर आख्या प्रस्तुत करें। आरोपितों को भी जिला कारागार से लाकर पेश किया जाए। आदेश का अक्षरश: अनुपालन न होने की दशा में प्रकरण को उच्च न्यायालय इलाहाबाद, प्रमुख सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन व डीजीपी को आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया जाएगा।
बता दें कि केराकत थाने के मुफ्तीगंज पसेवां संपर्क मार्ग पर रविवार की रात पिकअप सवार गोवंश तस्करों व पुलिस की मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलियां चलीं। आजमगढ़ का आरोपित समीउल्लाह और सरायख्वाजा का अरमान घायल हुआ। दोनों के पैर में गोली लगी। इसके अलावा फरहान व जीशान को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपितों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुई। चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और 14 दिन की रिमांड की मांग किया। कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट की विधि व्यवस्था में दी गई गाइडलाइंस का हवाला दिया जिसमें एनकाउंटर के मामलों की निष्पक्ष जांच सम्बंधी 16दिशा निर्देश दिए गए हैं। निर्देश नम्बर दो का हवाला देते हुए कोर्ट ने कहा कि एनकाउंटर में आरोपितों को पैर में गोली लगने पर पुलिस पार्टी के खिलाफ भी एफ आई आर दर्ज होनी चाहिए थी।इसकी अन्य जांच एजेंसी से विवेचना कराई जानी चाहिए। इसके अलावा आरोपितों के पास से बरामद असलहे से किसी भी पुलिस वाले को चोट आना प्रपत्र में दर्शित नहीं है।दूसरी ओर पुलिस द्वारा जिस हथियार से आरोपितों के पैर पर गोली मारी गई उस असलहे व खोखे को नियमानुसार परीक्षण के लिए जमा नहीं किया गया जबकि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश 13 के अनुसार ऐसे हथियार आदि नियमानुसार परीक्षण के लिए भेजा जाना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed