नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी मनोज श्रीवास्तव का विभिन्न संगठनो ने किया समर्थन
नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी मनोज श्रीवास्तव का विभिन्न संगठनो ने किया समर्थन
आइडियल इंडिया न्यूज
ब्यूरोडेस्क मीरजापुर
मीरजापुर नगरपालिका पद के निर्दल प्रत्याशी मनोज श्रीवास्तव का चुनाव पूरे सबाब पर है जनता जात पात की दीवार को तोड़ कर उनके साथ खड़ी है इसी क्रम में आज 6 मई को केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर एक प्रेसवार्ता बुलायी गयी जिसमे समाज मे सकारात्मक भूमिका निभा रहे संगठनों ने ब्यक्तित्व व विचारधारा के आधार पर मनोज श्रीवास्तव को समर्थन किया जिनमे ब्राम्हणों के बीच मे कार्य कर रहे अखिल विश्व ब्राह्मण हिंदुत्व शक्ति मोर्चा, ब्रह्म शक्ति, केंद्रीय ब्राह्मण महासभा, अखिल भारतीय ब्राह्मण कल्याण समिति, विश्व ब्राह्मण महासंघ, अंतर राष्ट्रीय सनातन महासंघ ने अपना समर्थन पत्र सौंपा , वही सर्ववैश्य समाज की दुहाई देकर टिकट पाने बालो को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उसी बैश्य समाज जिसका नाम केवल वोट गिनते समय लिया जाता है और पद और सम्मान देते समय भुला दिया जाता है ,साहू फैमली क्लब एवं भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा ने अपना खुला समर्थन दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि 10 वर्षो से नगरपालिका अध्यक्ष भाजपा का होने के बाद भी नगर में विकास की जगह भ्र्ष्टाचार की गंगा बह रही ,अब परिवर्तन जरूरी है। राजनीतिक दलों के द्वारा हर चुनाव में ठगे गए ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि समाज में एकता, समरसता और सहयोग का भावना रखने वाले प्रत्याशी मनोज श्रीवास्तव का ब्राह्मण समाज समर्थन करता है। ब्राह्मण समाज को हर दल ने छला है । अब जरूरत इस बात की है कि समाज के हित का चिंतन करने वाले व्यक्ति का ही चयन किया अपना समर्थन देते हुए पत्रक सौंपकर शुभाशीर्वाद दिया । इसमें पंडित राजा रघु मिश्रा, मनोज कुमार दुबे उर्फ रिंकू, ओम प्रकाश दुबे, कमला शंकर दुबे, सचिन अवस्थी, राजेश दुबे, हरिलाल दुबे, पंकज मालवीय, पंकज कुमार दुबे, नितिन अवस्थी, आदि प्रमुख रूप से शामिल थे । साहू फैमिली क्लब के संस्थापक अध्यक्ष रवि शंकर साहू, उदय गुप्ता ने समाज के समर्थन का पत्र सौंपा , उन्होंने चुनाव चिन्ह शंख पर वोट का भरोसा दिलाया ,भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के जिलाध्यक्ष शुभम कुमार गुप्ता ने कहा कि नगर के विकास और समाज के सुख दुःख के साथी मनोज श्रीवास्तव को महासभा अपना पूर्ण समर्थन प्रदान करती। पूरी दमदारी से चुनाव लड़ रहे निर्दल प्रत्याशी मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि समाज हित की मंशा के साथ अपने साथ खड़े लोगों को वह सदैव साथ लेकर चलेंगे। प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से पी. डी. द्विवेदी, अमित पाण्डेय, प्रशांत तिवारी, बृज गोपाल पाठक, अमित मिश्रा, धवल पाण्डेय, राजेंद्र दुबे, दाऊ दयाल पाठक, सुमित मिश्रा, उमेश दुबे, शिवम दुबे, सूर्य प्रकाश मिश्र, आलोक मिश्रा एवं रामजी मिश्रा सहित भारी संख्या में बिप्र समाज के लोग उपस्थित रहे ।