हमारा समाज पार्टी” वाराणसी महानगर पदाधिकारियो का “शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

“हमारा समाज पार्टी” वाराणसी महानगर पदाधिकारियो का “शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
उत्तर प्रदेश के लगभग 15 जनपदों के पदाधिकारी हुए शामिल
जनपद के नवनियुक्त पदाधिकारियों को दिया गया नियुक्ति पत्र
आइडियल इंडिया न्यूज़
कृष्ण कुमार अग्रहरि सारनाथ वाराणसी
वैश्य समाज की अपनी पार्टी “हमारा समाज पार्टी” वाराणसी महानगर के समस्त पदाधिकारियो का “शपथ ग्रहण समारोह” पूर्व सुचना के अनुसार दि.-7 मई 2023, दिन-रविवार को अपने निर्धारित समय पर सायंकाल 5 बजे, आशापुर स्थित “पूर्णिमा लान” मे सम्पन्न हुआ!
समारोह मे वाराणसी महानगर के महानगर अध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार गुप्ता के नेतृत्व मे महानगर के महामंत्री – सर्वश्री राजन केशरी, अभिषेक गुप्ता, उपाध्यक्ष – धीरज चौरसिया,अंकित गर्ग, राकेश गुप्ता, नंदन अग्रहरि, मंत्री – अजय जायसवाल, सागर गुप्ता, गौरव केशरी, आनंद गुप्ता , जयप्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष – श्री मनीष मोदनवाल , एवम मीडिया प्रभारी- श्री निखिल गुप्ता आदि नवनियुक्त पदाधिकारियों ने अपने पद व गोपनीयता के साथ-साथ पार्टी के प्रति पूर्ण वफादरी और निष्ठा के साथ पार्टी के उत्थान व विस्तार मे अपनी अहम भूमिका निभाने का शपथ लिया।
वाराणसी महानगर के समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को पार्टी के “प्रदेश अध्यक्ष श्री कंचन गुप्ता जी” ने पुष्पहार व साफा पहनाकार सभी को नियुक्ति पत्र सौंपा व उनका उत्साहवर्धन किया।
समारोह मे विशेष रूप से आमंत्रित भारत के अन्य प्रदेशों के प्रदेश प्रभारियों जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित श्रीमती वीणा ज्ञानेश्वरन,श्रीमती मुन्नी चौरसिया, श्रीमती सुनीता गुप्ता, श्रीमती सीमा अग्रहरी, किरण मौर्या, श्री दिलीप अग्रहरी, श्री लालचंद गुप्ता, श्री सर्वेश चौरसिया, श्री मदन गुप्ता, सहित आदि लोगो को “राष्ट्रीय अध्यक्ष वैश्य श्री रविशंकर अंगारा जी” ने मंच पर माला पहना कर सभी को विशेष रूप से सम्मानित किया।
इसके आलावा पार्टी के
“राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री भूपेन्द्र अग्रहरि जी” ने उत्तर प्रदेश के प्रदेश मिडिया प्रभारी श्री लवकुश अग्रहरी (मिर्जापुर) एवम् “राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री चंद्रभूषण गुप्ता (बबलू) जी” ने झारखंड प्रदेश प्रभारी श्री श्याम केशरी जी को भी माला पहनाकर सम्मानित किया।
इसी कड़ी मे समारोह मे मुख्य रूप से उपस्थित वाराणसी (कमिश्नरी) जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों (जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली एवं वाराणसी) के उपस्थित जिला प्रभारियों एवं जिला अध्यक्षों श्री पंकज अग्रहरी, श्री ओम प्रकाश साहू, श्री रविकांत गुप्ता, श्री गुलशन गुप्ता, श्री राजकुमार अग्रहरी को भी नियुक्ति पत्र सौप कर उन्हें भी सम्मानित कर उत्साहित किया!
कार्यक्रम मे विशेष रूप से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैश्य श्री रविशंकर अंगारा, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव श्री भूपेंद्र अग्रहरी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री चंद्रभूषन गुप्ता (बबलू), राष्ट्रीय संयुक्त प्रदेश प्रभारी श्री जय प्रकाश गुप्ता (मुन्ना), राष्ट्रीय संचालन समिति के संयोजक श्री सुभाष चंद्र जायसवाल, राष्ट्रीय संचालन समिति के सह संयोजक श्री दिनेश कुमार गुप्ता (जमुआ मिर्जापुर), प्रदेश अध्यक्ष श्री कंचन गुप्ता, प्रदेश के प्रमुख महासचिव श्री मनीष कुमार गुप्ता, प्रदेश महामंत्री एवं पूर्वी प्रान्त प्रभारी श्री विदुर कुमार गुप्ता (गोरखपुर), प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वाराणसी जोन प्रभारी श्री प्रमोद बरनवाल (गाजीपुर), प्रदेश प्रवक्ता – श्री सुशील कुमार अग्रहरी (राय बरेली) , वाराणसी (कमिश्नरी) जोन संयोजक श्री उमेश कुमार गुप्ता, वाराणसी महानगर प्रभारी श्री पवन कुमार गुप्ता,
महिला मोर्चा प्रदेश प्रभारी श्रीमती विजयेता अग्रहरी (नोएडा), महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आरती गुप्ता (प्रयागराज), महिला मोर्चा प्रदेश प्रमुख महासचिव श्रीमती रेनू गुप्ता (बड़ीगैबी), महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री एवं पूर्वी प्रान्त प्रभारी श्रीमती रोली गुप्ता (मऊ) सहित आदि लोगो ने मंच पर शिरकत की।
समारोह मे मुख्य रूप से सर्वश्री अखिलेन्द्र वर्मा, दिपक कुमार गुप्ता, संदीप जायसवाल, गुलाली यादव, राजेश फौजी, दिलीप आर्ट, अनुराग गुप्ता, श्रीमती पूनम गुप्ता, श्रीमती रानी गुप्ता, श्रीमती राधिका सेठ, श्रीमती अनीता गुप्ता, श्रीमती रेनू गुप्ता (भूलेटन), श्रीमती गुंजा सेठ ,श्रीमती रेनू भारद्वाज , श्रीमती कोमल जायसवाल, कुमारी मुन्नी भारद्वाज , सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता व सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन पार्टी के वरिष्ठ सदस्य श्री अविनाश मयूरम जी एवं धन्यवाद ज्ञापन वाराणसी महानगर के प्रभारी श्री पवन कुमार गुप्ता ने की।