दिनदहाड़े विद्यालय का तोड़कर हजारों रूपए मूल्य का सामान उठा ले गए शातिर चोर

*दिनदहाड़े विद्यालय का तोड़कर हजारों रूपए मूल्य का सामान उठा ले गए शातिर चोर*
*प्रधानाचार्या ने दी तहरीर*
आइडियल इंडिया न्यूज़
अवधेश मिश्रा जौनपुर
*जौनपुर,* लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शीतला चौकियां स्थित चौकीपुर गांव के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने मंगलवार दोपहर हजारों मूल्य के कीमती समानों सहित विद्यालय के आवश्यक अभिलेख उठा ले गए। सूचना मिलने पर देर शाम प्रधानाचार्या ममता श्रीवास्तव ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को जानकारी देते हुए शीतला चौकियां पुलिस चौकी जाकर लिखित तहरीर दी। जानकारी के अनुसार
मंगलवार के दिन दोपहर में 12 बजकर 30 मिनट पर विद्यालय समाप्ति के बाद सभी शिक्षक विद्यालय बंद कर घर चले गए। देर शाम लगभग सात बजे स्थानीय लोगो ने प्रधानाचार्या ममता श्रीवास्तव को विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी होने की सूचना दी। मौके पर प्रधानाचार्या ममता श्रीवास्तव पहुंच गई। उन्होंने बताया की स्थानीय लोगो कि भीड़ जुटी हुई थी। जाकार देखा तो विद्यालय के कमरे के ताले टूटे हुए थे। चोर कार्यालय की आलमारी तोड़कर ब्लूटूथ,स्पीकर, दो माइक हैंडसेट,स्टेशनरी, गणित, विज्ञान किट, आवश्यक अभिलेख, काफी संख्या में बोरे में भरकर बर्तन, दो बेइंग मशीन, सर्वे रजिस्टर सहित अन्य समान उठा ले गए थे।प्रधानाध्यापिका द्वारा इस घटना की सूचना 112 को दी गई व स्थानीय चौकी को तहरीर दी गई है। दिन दहाड़े हुई चोरी की घटना से आसपास लोग भयभीत हैं।