05/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

बसपा के अरशद जमाल को बड़ी जीत

0
IMG-20230513-WA0344

बसपा के अरशद जमाल को बड़ी जीत

आइडियल इंडिया न्यूज
सरफराज अहमद मऊ

बसपा सुप्रीमो मायावती के दावे पर लगी मुहर उन्होंने कहा था, भाजपा को रोकने के लिए मुसलमानों को आना होगा बसपा की ओर

मऊ। उत्तर प्रदेश मऊ जनपद स्थित नगर पालिका परिषद मऊ जो मतदाता संख्या 295437 के लिहाज से प्रदेश की सबसे बड़ी नगर पंचायत है। जहां बसपा प्रत्याशी अरशद जमाल सभी वर्गों में मजबूत पकड़ वर्ग विशेष के मत दो ध्रुवीकरण के चलते भारी मतों से चुनाव जीत चुके हैं। एक तरफ जहां बसपा प्रत्याशी अरशद जमाल को 79397 मत प्राप्त हुए। वहीं भाजपा प्रत्याशी अजय कुमार को 42855 मत प्राप्त हो पाए। जबकि टिकट वितरण से पूर्व सपा की जीत सुनिश्चित मानी जा रही थी गणना के दौरान सपा प्रत्याशी आबिद अख्तर को महज 15134 मत ही प्राप्त हो सके। इस प्रकार बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी अरशद जमाल 36542 मत के भारी अंतर से चुनाव जीतकर मऊ जनपद की एकमात्र नगर पालिका परिषद सीट पर चेयरमैन बने।
गौरतलब हो कि वर्तमान बसपा प्रत्याशी अरशद जमाल सपा के वरिष्ठ नेता व पार्टी के संस्थापक सदस्यों में रहे हैं। जो इसके पूर्व मऊ नगर पालिका परिषद दो बार चेयरमैन वह वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव में घोसी लोकसभा से सपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़ चुके हैं। लेकिन मऊ नगर पालिका परिषद चुनाव में टिकट वितरण के दौरान अचानक उनका टिकट काटकर नए प्रत्याशी आबिद अख्तर को दे दिया गया। लिहाजा अरशद जमाल सपा छोड़ बसपा से प्रत्याशी बनकर चुनाव लड़े। जिन्हें मुस्लिमों की बड़ी तादाद के साथ ही सभी वर्गों उसे वोट मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed