श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मऊ जनपद के स्कूल में कार्यक्रमों की धूम रही।

मऊ । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मऊ जनपद के स्कूल में कार्यक्रमों की धूम रही।
आइडियल इंडिया न्यूज
सरफराज अहमद मऊ
छात्र-छात्राओं ने शानदार रंगारंग कार्यक्रमाें से सबका मन मोहा।
विज़्डम स्कूल परिसर मे , कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर शिक्षक यवं विद्यार्थियों का अभिनंदन कार्यक्रम हुआ। कक्षा पी जी ग्रुप , नर्सरी इत्यादि कक्षाओ के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
कार्यक्रम मुख्य अथिती गरिमा राय रही । विज़्डम स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ। डायरेक्टर पूजा राय , प्रधानाचार्य गरिमा राय ने कृष्ण भगवान के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किए।
स्कूल के दोनों हाउस के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। प्ले स्कूल एंड नर्सरी में बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में सौर्य,ओजशवी,देवांश, भावेश ,यंसित , लक्ष्य, देपानशी इत्यादि शामिल रहे। विज़्डम स्कूल में शिक्षक कृष्ण जन्माष्टमी में कविताओं, भाषण एवं नाटक के जरिये विद्यार्थियों ने अपने भाव प्रकट किए।
विज़्डम स्कूल के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की महत्ता पर प्रकाश डाला। स्कूल डायरेक्टर पूजा राय और प्रिंसिपल गरिमा राय ने छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी हुई। कृष्ण के वस्त्र, आभूषण, बांसुरी, झूला और सिंहासन को तैयार करने की योग्यता प्रतियोगिता का आयोजन किया।
विज़्डम स्कूल में नन्हें मुन्हें बच्चों ने कृष्ण वेशभूषा में नृत्य कर सबका मनमोह लिया। दही हांडी का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के सफलता पूर्वक सम्पन्न के पश्चात स्कूल प्रबंधक प्रतिभा गौतम ने शिक्षक और शिक्षिकाओं को बधाई दी। अध्यापिकाएं रिंकू, रागिनी, प्रतिभा , आकांक्षा ,रुक्मणी और सुप्रिया जी को सम्मानित किया गया।