वाराणसी— काशी विश्वनाथ धाम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई*

*वाराणसी— काशी विश्वनाथ धाम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई*
आइडियल इंडिया न्यूज़
अंकुर मिश्रा वाराणसी
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित मंदिर चौक में श्री लड्डू गोपाल के अभिषेक एवम् जन्म अनुष्ठान का समारोह आयोजन संपन्न हुआ, जन्मोत्सव का आयोजन रात्रि 11:00 बजे से प्रारंभ होकर मध्य रात्रि 27 अगस्त को प्रातः 12:05 तक विधि विधान से संपन्न हुआ, जन्मोत्सव के पश्चात श्रद्धालुओं के मध्य अभिषेक प्रसाद, चरणामृत एवम् प्रसाद वितरण किया गया, लड्डू गोपाल भगवान श्री काशी विश्वनाथ महादेव की मंगला आरती में भी सम्मलित हुए और मंगला आरती में आने वाले श्रद्धालु श्री विश्वेश्वर के साथ ही लड्डू गोपाल के भी दर्शन का पुण्य प्राप्त किए, विश्वनाथ धाम स्थित मंदिर चौक में सांस्कृतिक संध्या का विशेष आयोजन संपन्न हुआ, इस पावन पर्व पर श्री राधा कृष्ण लीला संस्थान, श्रीधाम बरसाना, मथुरा संस्था से पधारे कलाकारों द्वारा रासलीला कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति की गई, धाम में हरि की अद्भुत अद्वितीय अपूर्व छटा ने भक्तों का मन मोह लिया, श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पश्चात भगवान श्री काशी विश्वनाथ की मंगला आरती मे श्री विश्वेश्वर और लड्डू गोपाल ने भक्तों को साथ साथ दर्शन भी दिए, महादेव के सौम्य सुंदर कल्याणकारी श्री काशी विश्वनाथ स्वरूप की मंगलकारी मंगला आरती अराधना में लड्डू गोपाल श्री विशेश्वर के साथ स्वयं बिराजे, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अयोजन में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र, एसडीएम शंभूशरण एवम् सम्मानित न्यास के सदस्य की उपस्थिति में विधि विधान से इस कार्यक्रम को संपन्न कराकर शुभकामना प्रेषित किया गया।।