*पूरे 1 सप्ताह तक पड़ेगी घनघोर गर्मी

*पूरे 1 सप्ताह तक पड़ेगी घनघोर गर्मी
आइडियल इंडिया न्यूज़
डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि और निदेशक अलग काशीपुरा वैष्णवी ज्योतिष मौसम और विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर साथ में पद्मा सिंह डॉ मानवेंद्र डॉ श्वेता राजकुमार मौर्य एसके उपाध्याय के ए राय दिव्येंदु और सुरेश कुमार वर्मा
****
*उत्तर भारत जौनपुर और आसपास दक्षिण और मध्य भारत में महा भयंकर गर्मी 14 मई से 20 मई तक जारी रहेगी इस बीच जौनपुर और आसपास का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस अधिकतम और 29 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम रहेगा हवा की दिशा पूर्वी बाद में उत्तर पश्चिमी और पश्चिम और उसकी गति 7 से लेकर 21 किलोमीटर प्रति घंटा होगी हवा की गुणवत्ता सूचकांक 90 से 200 के बीच रहेगा जबकि पराबैंगनी किरणों की तीव्रता 11:00 तक पहुंच जाएगी जो बहुत भयानक है इस बीच pm10 और पीएम 2.5 खतरनाक स्तर पर विद्यमान रहेगा सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम 75% और न्यूनतम 11% रहेगी जबकि पश्चिम पश्चिम उत्तर मध्य भारत गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ भागों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस इस दौरान पार कर जाएगा हल्के और मध्यम बादल संपूर्ण देश में छाए रहेंगे लेकिन वर्षा कि कोई विशेष संभावना नहीं है केरल कर्नाटक गोवा के ताकि भाग तमिलनाडु आंध्र और उड़ीसा में हल्की वर्षा होगी*
*महा चक्रवात मोचा आज भयंकर गति के साथ बांग्लादेश और म्यांमार के तटों पर टकराएगा जहां इसकी अधिकतम रफ्तार 140 से 175 किलोमीटर प्रति घंटा होगी बाद में धीमा पड़ जाएगा बांग्लादेश और म्यांमार के अलावा भारत के मिजोरम के अनेक भागों में भारी से भारी और कहीं कहीं प्रचंड मूसलाधार वर्षाहोगी उत्तरी भारत के मैदानों और जौनपुर तथा आसपास भी 14 मई को दोपहर से मौसम बदलेगा और बादलों का जमावड़ा हो जाएगा जिससे गर्मी और भी भयंकर हो जाएगी इस वर्ष महा चक्रवात मोर्चा ऐसा महा चक्रवात होगा जो 95% समुद्र में अर्थात बंगाल की खाड़ी में और 5% स्थल पर प्रभावित करेगा इससे मानसून की दिशा और दशा भी प्रभावित होगी*
*16 17 मई तक पूरा भारत भयंकर रूप से गर्म हो जाएगा और तापमान अधिकतम भारत में कहीं-कहीं 49 डिग्री सेल्सियस पार कर जाएगा जौनपुर और आसपास भी इसके 47 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाने की संभावना है जो अत्यंत घातक और भयानक होगा सूखा मौसम तेज पश्चिम उत्तर पश्चिम हवाएं इसको और भी भयानक बना देंगे मौसम के इस प्रकार बदल जाने से उत्तरी भारत और अनेक भागों में आंधी तूफान बवंडर की स्थितियां पैदा होंगी हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी लगभग समाप्त हो जाएगी कहीं कहीं बर्फ गिर सकते हैं*
जहां तक विश्व के मौसम की बात है तो पाकिस्तान अरब देशों विश्वत रेखा क्षेत्र अमेरिका की मृत घाटी और सहारा के रेगिस्तान में चीन और यूरोप के अनेक भागों में महा भयंकर प्रचंड गर्मी पड़ेगी पाकिस्तान अरब देशों और अमेरिका के कुछ भागों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पार कर जाएगा पूरे विश्व में इस दौरान हल्की और मध्यम भूकंप 3:00 से 7:00 तक रिक्टर स्केल पर आएंगे जिसमें एक भूकंप विनाशकारी हो सकता है समुद्री हालत चलो और ज्वालामुखी विस्फोट से भी दुनिया परेशान रहेगी चीन अमेरिका यूरोप ऑस्ट्रेलिया दक्षिण पूर्व एशिया आंधी तूफान हरिकेन टाईफोन और बवंडर का खतरा बना रहेगा