ग्राम चौपाल लगाकर किया गया समस्याओं का निस्तारण

ग्राम चौपाल लगाकर किया गया समस्याओं का निस्तारण
आइडियल इंडिया न्यूज़
अंगद कुमार राही जौनपुर
जौनपुर– विकास खण्ड करंजा कला अंतर्गत ग्राम पंचायत दुधौरा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया l
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत दुधौरा में चौपाल लगाकर कर प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव ने ग्राम वासियो की समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों के माध्यम से उसका निस्तारण कराया l
चौपाल में उपस्थित मुकेश कुमार कन्नौजिया (ado AG) द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्राम वासियों को दी गई l चौपाल में मुख्य रूप से सुरेंद्र कुमार (प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी) ,मुकेश कुमार कनौजिया,(ado AG) , शशांक दुबे (ado) संतोष (TA), अश्वनी कुमार सिंह (ग्रा. वि.अ.), गिरजा शंकर (लेखपाल) सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे l