कैम्प लगा कर पी एम किसान सम्मान निधि का सत्यापन

कैम्प लगा कर पी एम किसान सम्मान निधि का सत्यापन
आइडियल इंडिया न्यूज़
अंगद कुमार राही जौनपुर
जौनपुर–विकास खण्ड करंजा कला अंतर्गत ग्राम पंचायत दुधौरा, जमुहाई, मुरादगंज, प्यारेपुर, बैजापुर, हिन्दी बघैला,चक गोपाल पुर में प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि कैम्प का किया गया आयोजन l
जानकारी के अनुसार विकास खण्ड करंजा कला की सात ग्राम पंचायतों में प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि कैम्प लगाकर ई के वाई सी, आधार सत्यापन, भू लेख सत्यापन, एवं नया पंजीकरण किया गया l जिसका निरिक्षण मुकेश कुमार कन्नौजिया सहायक विकास अधिकारी कृषि करंजा कला ने किया l उन्होंने बताया कि ग्राम वासी, लेखपाल, विमल कुमार सिंह ए टी एम, पंचायत सहायक, तथा सी एस सी कर्मचारी, ग्राम प्रधान सहित सभी उपस्थित मिले l