संघर्ष के दम पर जनता के बीच रहूंगा, जनता का दर्द मेरा दर्द- मनोज श्रीवास्तव 

संघर्ष के दम पर जनता के बीच रहूंगा, जनता का दर्द मेरा दर्द- मनोज श्रीवास्तव
आईडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर

मीरजापुर शहर के लालडिग्गी स्थित मिलन पैलेस में 25 मई को राष्ट्रवादी मंच के द्वारा आभार समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अपने उद्गार ब्यक्त करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि मीरजापुर को चारागाह नहीं बनने दिया जायेगा। मैं भले ही चुनाव हार गया हूँ, लेकिन लोगोँ का दिल जीत गया हूँ आगे की लड़ाई राष्ट्रवादी मंच के बैनर तले किया जायेगा। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि जन समस्याओं के निस्तारण के लिए जल्द ही टोल फ्री नंबर जारी किया जायेगा।

 

इसके साथ ही गरीब, मजदूरों के लिए सीता रसोई योजना जहाँ लोगों को मुफ्त भोजन की व्यवस्था होगी, जिस बगिया को अपने खून पसीने से सींचा था उस बगिया में जहरीले सांप घुस आये है। जिसके खिलाफ लड़ता रहा अब उनके साथ रहने का कोई औचित्य नहीं है। इसलिए मनी, मसल्स और माफिया के खिलाफ राष्ट्रहित में संघर्ष जारी रहेगा। नागरिक संगठन के अरुण मिश्र ने कहा कि मंडल स्तर पर मेडिकल कॉलेज खुल गया। तीसरे सत्र की पढ़ाई चल रही है। लेकिन मंडलीय हास्पिटल में हार्ट, किडनी, उदर रोग के विशेषज्ञ नहीं है सिटी स्कैन तक की सुविधा नही है। जनता को आज भी इलाज के लिए  दूसरे जिले में भटकना  पड़ता है। ज्ञान शंकर पाण्डेय ने कहा कि जिसके पास समाज के लिए संघर्ष करने वाले कार्यकर्ता होंगे उसकी जीत सुनिश्चित हैं ,कार्यक्रम में नव निर्वाचित सभासद गण मोहम्मद जावेद त्रिमुहानी, राजकुमार दुबे कंतित, शिव कुमार सोनी गणेशगंज, विकास यादव विक्की बसही एवं शशिधर साहू गोसाई तालाब ने नगर के विकास और अन्याय के खिलाफ संघर्ष में निरंतर साथ रहने का वचन दिया । आभार समारोह में मुख्य रूप से सालिक राम मौर्य, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी पूनम केशरी, सामाजिक कार्यकर्ता आनंद अग्रवाल, सुरेंद्र साहू, के. पी. सिंह, रवि पुरवार, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष पूजा गुप्ता, ऋत्विक पुरवार, राजेश सोनकर, बाबा शर्मा,डॉ. विशाल खत्री, के .बी. लाल श्रीवास्तव, डॉ. शक्ति श्रीवास्तव, पी .डी.द्विवेदी, गिल्लू यादव, जय शंकर सिंह पटेल, सुभाष सिंह पटेल, श्रीधर पाण्डेय, संजय साहू ,प्रदीप गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता,लकी यादव , पंकज दुबे ,विजय साहू, अंकुर श्रीवास्तव संजय यादव, बंटू, सभासद प्रत्याशी मुन्ना पाण्डेय ,मनोज दमकल, संजय अग्रवाल, कृतार्थ बंसल, आलोक बंसल, ओम प्रकाश गुप्ता, अतिन गुप्ता एडवोकेट, विंध्यवासिनी शुक्ला, अमित पाण्डेय, श्यामधर पाण्डेय, जय हिंद सिंह राठौर, विनोद पाण्डेय सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ,कार्यक्रम की अध्यक्षता ओम प्रकाश अग्रहरि एवं संचालन शैलेंद्र अग्रहरि ने किया।
भाजपा अपने गलतियों से नही ले रही सबक :-
सत्ता , धनबल , बाहुबल के बल पर बीजेपी भले चुनाव जीत गयी हो लेकिन बागी नेता के कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित ने यह प्रमाणित कर दिया कि कौन असली नेता है और कौन रबर स्टाम्प के रूप में कार्य कर रहा है , सत्ता पक्ष अहंकार के मद में चूर होकर उटपटांग बयान दे रहा है जनता के बीच मनोज श्रीवास्तव की छबि को धूमिल कर उन्हें खलनायक बनाने का प्रयास किया जा रहा है शहर में जोर शोर से चर्चा है कि मनोज श्रीवास्तव को एमएलसी बनाया जायेगा तो कोई कह रहा कि प्रदेश में बड़े पदाधिकारी बनाये जाएंगे , फिलहाल आभार कार्यक्रम में सर्व समाज की उपस्थिति ने यह साबित कर दिया कि मनोज श्रीवास्तव भले बीजेपी से निष्कासित हो गए लेकिन अभी भी लोग उन्हें ही चाहते है । शहर में बड़े बड़े होर्डिंग बोर्ड पर नगरपालिका अध्यक्ष की जीत को ऐतिहासिक जीत बताया जा रहा ,लोग आपस मे चर्चा कर रहे है कि चार हजार से जीत अगर ऐतिहासिक है तो अगर कोई पन्द्रह हजार से जीते तो वह बीजेपी की नजर में ब्रम्हांड की जीत मानी जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed