चौथे स्तंभ के छवि को धूमिल करने में लगी जौनपुर के थाना मड़ियाहूं पुलिस–

चौथे स्तंभ के छवि को धूमिल करने में लगी जौनपुर के थाना मड़ियाहूं पुलिस–
सही खबर चलाने से नाराज हलका दरोगा द्वारा फंसाया गया फर्जी मुकदमे में
आइडियल इंडिया न्यूज़
मड़ियाहूं,जौनपुर
बहुत पुरानी कहावत है कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं ,जो कि शत प्रतिशत सही है। सच्चाई उजागर करने वालों को कहीं-कहीं दिक्कतों का भी सामना करना पड़ जाता है। ऐसा ही एक मामला जौनपुर जनपद के मडियाहू तहसील में भी देखने को मिल रहा है।
पत्रकार शैलेश तिवारी पुत्र कुंज बिहारी निवासी जौनपुर तहसील मडियाहूं के बारीगांव नेवादा नंबर दो के हैं।
ज्ञातव्य है कि जनपद जौनपुर तहसील मड़ियाहूं बारी गांव नेवादा दो के अंतर्गत मिथिलेश पत्नी दिलीप ,दिलीप मिश्रा पुत्र स्व. राज नारायण मिश्रा , के पड़ोसी संतोष तिवारी पुत्र सभाजीत तिवारी है जोकि स्वभाव से मनगढ़ ,सीनाजोर व दबंग व्यक्ति हैं।
घटना कुछ इस प्रकार है कि
मिथिलेश पत्नी दिलीप व दिलीप मिश्रा पुत्र स्व. राज नारायण मिश्रा को संतोष तिवारी ने मिथिलेश मिश्रा के घर चढ़कर लाठी-डंडों से जमकर पिटाई किया। जिससे मिथिलेश गंभीर रूप से घायल हो गई। इस खबर को कवरेज करने हेतु राष्ट्रीय हिंदी दैनिक आइडियल इंडिया समाचार पत्र के तहसील संवाददाता शैलेश तिवारी पहुंचे । इस पर दबंग संतोष तिवारी द्वारा धमकी दी गई कि अगर खबर को चलाओगे तो तुम को बुरे मुकदमे में फंसा देंगे। दबंग संतोष तिवारी के द्वारा हल्का दरोगा बृज कुमार मिश्रा की मिलीभगत से पत्रकार शैलेश तिवारी के ऊपर मुकदमा दर्ज करा कर विभिन्न धाराओं में फसाया गया । बताते चलें कि यह मारपीट का मामला 6/5 /2023 सुबह 10:11 बजे का है ,लेकिन थाना मड़ियाहूं अंतर्गत प्रशासन के मिलीभगत से 15/05/2023 को दर्ज कर के पत्रकार शैलेश तिवारी को फर्जी मुकदमे में फंसाया गया। इसमें साफ तौर पर प्रशासन की मनसा नजर आ रही है।
प्रशासन व विपक्षी पक्ष की मिलीभगत से ना केवल पड़ोसी को मानसिक शारीरिक आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है बल्कि दबंग व अपराधी किस्म के व्यक्ति के साथ प्रशासन की सांठ-गांठ से चौथे स्तंभ को बदनाम करने की पूरी कोशिश की जा रही है। प्रशासन के इस प्रकार के रवैया से चौथा स्तंभ रूपी पत्रकार किस प्रकार से स्वतंत्र रूप से व सच्चाई के साथ खबर चलाने में समर्थ हो सकता है?
यह एक विचारणीय प्रश्न है।पुलिस प्रशासन द्वारा इस प्रकार के कृत्यों को दबंग किस्म के व्यक्तियों के साथ मिलकर बार-बार किया जाना अशोभनीय एवं निन्दनीय है।