इंडियन डेंटल एसोसिएशन मीरजापुर ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर लोगो को जागरूक किया

इंडियन डेंटल एसोसिएशन मीरजापुर ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर लोगो को जागरूक किया
आईडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
म विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31मई के अवसर पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन मीरजापुर के तत्वाधान में आईडीए के सदस्यों द्वारा निशुल्क दंत एवम मुख जांच शिविर अपने अपने क्लीनिक पर विभिन्न जगहों पर करने के साथ ही एक जन जागरूकता हस्ताक्षर अभियान नो टोबैको, नो स्मोक पर बेलतर सिटिकार्ट कॉम्प्लेक्स के पास आयोजित किया गया कार्यक्रम में आईडीए अध्यक्ष डॉ. आर. पी. श्रीवास्तव, सचिव डॉ. टी.एन. द्विवेदी, सीडीएच कन्वेनर डॉ. सुरभि कसेरा, डॉ. नेहा दुबे, डॉ. राहुल चौरसिया,डॉ. एस.के. गुप्ता ,डॉ. अभिजीत कसेरा ,डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव , डॉ. आनंद दुबे , डॉ. शिवांगी शुक्ला , डॉ. राज राठौर, डॉ. अमित केसरवानी, डॉ. पीयूष जैन, डॉ. रोबिन जैन, डॉ. अशोक सिंह, डॉ. ऋषभ सिंह ,डॉ. प्रिया गुप्ता ,डॉ. अंकिता मिश्रा व जिले के दंत चिकित्सक आईडीए के डॉक्टर्स की टीम के द्वारा उपस्थित लोगो को तंबाकू के होने वाले दुष्प्रभाव एवं तंबाकू ना लेने के लिए लोगों को जागरूक किया एवं संकल्प के साथ उसको छोड़ने के लिए प्रेरित किया।