अखिल भारतीय फार्मासिस्ट असोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार पाण्डेय मनोनीत हुए*

*अखिल भारतीय फार्मासिस्ट असोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार पाण्डेय मनोनीत हुए*
मीरजापुर जिले के जिगना थानांतर्गत गौरा गांव के निवासी , सिद्धेस्वरी फार्मा के प्रोपराइटर विनय कुमार पाण्डेय को अखिल भारतीय फार्मासिस्ट असोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने उनके अनुभव को देखते हुए 2 जून को प्रदेश कार्यकारिणी की लिस्ट जारी कर उन्हें कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है , एसोसिएशन के प्रदेश सचिव अखिलेश मिश्र ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनके मनोनयन से अखिल भारतीय फार्मासिस्ट असोसिएशन को पूरे प्रदेश में मजबूती मिलने के साथ ही फार्मासिस्ट बन्धुओ के हक की लड़ाई लड़ने में सहयोग मिलेगा विनय कुमार पाण्डेय के मनोनयन पर पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डा.राकेशधर त्रिपाठी, डी. डी. मेमोरियल हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डा.नीरज त्रिपाठी,भारतीय सवर्ण संघ के राष्ट्रीय महासचिव साधु तिवारी ,जिलाध्यक्ष ठाकुर रमेश सिंह, गौरा ग्राम प्रधान बेचन सिंह ,अखिल भारतीय एकता परिषद के संरक्षक व आईएमए के जिला सचिव डॉ. एस .एन. पाठक , मण्डल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश शुक्ला एडवोकेट, परिषद के जिलाध्यक्ष पं. शेषमणि चौबे, मीरजापुर क्रिकेट एसोसिएशन के जिला सचिव विवेक दुबे सहित सभी सदस्य गण , मेटल ब्यवसायी अनिल गुप्ता , संजय सिंह ,अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के मण्डल अध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष चंद्रेश शुक्ला सहित सभी सदस्यों ने फोन कर नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दिया है ।