जौनपुर सुलेखा पटेल का उत्तर प्रदेश की कबड्डी टीम में हुआ चयन*

*जौनपुर सुलेखा पटेल का उत्तर प्रदेश की कबड्डी टीम में हुआ चयन*
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा सुषमा श्रीवास्तव जौनपुर
जौनपुर। 6 जून से 12 जून तक आयोजित होने वाली जुनियर स्तर ( 19वर्ष) की सत्र 2022-23 की राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु जौनपुर की[ सुलेखा पटेल का चयन उत्तर प्रदेश की टीम में किया गया। सुलेखा राजेन्द्र प्रसाद यादव इण्टर कालेज बारीगांव जौनपुर की छात्रा है। उत्तर प्रदेश की टीम में चयन होने पर क्षेत्री लोगों में हर्ष व्याप्त है सुलेखा आज दिनांक 4 जून को नई दिल्ली में आयोजित नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करने के लिए रवाना हुई उनके रवाना होने के पूर्व तलाश पुर कबड्डी ग्राउंड पर जिला सचिव रवि चंद्र यादव के नेतृत्व में सुलेखा पटेल का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सराय विक्रम के ग्राम प्रधान पूर्व कबड्डी खिलाड़ी डब्बू सिंह जनपद जौनपुर के कबड्डी कोच सुरेश कुमार यादव एवं लाल साहब यादव प्रवीण पांडे महेंद्र पटेल रामधनी पटेल सहित तमाम खेल प्रेमी तथा कबड्डी खिलाड़ी मौजूद रहे*