खुशखबरी….* *जौनपुर सिटी से सुबह एक और ट्रेन शुरू,* *सुबह 5:50 पर आयेगी जौनपुर सिटी स्टेशन,*

आइडियल इंडिया न्यूज़
डा सुषमा श्रीवास्तव जौनपुर
*खुशखबरी….*
*जौनपुर सिटी से सुबह एक और ट्रेन शुरू,*
*सुबह 5:50 पर आयेगी जौनपुर सिटी स्टेशन,*
*5 जून से शिवपुर से श्री कृष्णा नगर होते हुए उतरेटिया के लिए चलेगी स्पेशल मेमू ट्रेन,*
*उत्तर रेलवे ने उतरेटिया- सुलतानपुर स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 04108 व 04107) को वाया श्री कृष्ण नगर रेलवे स्टेशन होते हुए शिवपुर तक विस्तार करने का निर्णय लिया है,*
*यह ट्रेन 5 जून से उतरेटिया से शाम 5.10 बजे रवाना होकर रात्रि 9.15 श्रीकृष्णा नगर जौनपुर सिटी स्टेशन होते हुए रात्रि 11.05 बजे शिवपुर पहुंचेगी,*
*शिवपुर से वापसी में यह गाड़ी शिवपुर से सुबह 4.50 बजे चलकर सुबह 6.15 बजे श्रीकृष्णा नगर होते हुए सुबह 10.20 बजे उतरेटिया पहुंचेगी,*