मिर्जापुर जिले के सभी दवा दुकानदार, सरकार द्वारा प्रतिबंधित औषधियों की विक्री को तत्काल रोक दे- कुमार सौमित्र
मिर्जापुर जिले के सभी दवा दुकानदार, सरकार द्वारा प्रतिबंधित औषधियों की विक्री को तत्काल रोक दे- कुमार सौमित्र
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
मीरजापुर शहर में आज 8 जून को प्रतिबंधित ,नकली, अधोमानक, नारकोटिक दवाओं की विक्री / भंडारण पर रोकथाम के लिए सहायक आयुक्त (औषधि) विंध्याचल मण्डल के नेतृत्व में कुमार सौमित्र औषधि निरीक्षक मीरजापुर के द्वारा दवा प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमे डंकीनगंज बेलतर रोड पर स्थित अजय मेडिकल , स्टैण्डर्ड मेडिकल हाल, नितिन फार्मा की जांच की गई जिसमें उक्त प्रतिष्ठान से संदिग्ध प्रतीत हो रही औषधियों के कुल 7 नमूने जांच हेतु लिए गए जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद औषधि अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ,
सरकार द्वारा प्रतिबंधित 14 कॉम्बिनेशन औषधि के लिए दिया निर्देश :-
ड्रग इंस्पेक्टर कुमार सौमित्र ने सभी दवा दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि 14 प्रतिबंधित कॉम्बिनेशन औषधियों के बारे में भारत सरकार ने 2 जून को ही अधिसूचना जारी कर दिया था ,इसलिए सभी दवा दुकानदार अपने दुकान में उक्त कॉम्बिनेशन की दवा की जांच भलीभांति कर ले, अगर स्टॉक है तो उसे निर्माता कंपनी को वापस कर इसकी सूचना अधोहस्ताक्षरी को दे दे। यदि निरीक्षण के दौरान प्रतिबंधित दवा का भंडारण या विक्री पायी जाती है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ।