05/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

अल्पसंख्यक मंत्री ने मऊ में एनआरसी व बुनकर पासबुक सहित समस्याओ के समाधान का दिया आश्वासन

0
IMG_20230613_093333_828

*अल्पसंख्यक मंत्री ने मऊ में एनआरसी व बुनकर पासबुक सहित समस्याओ के समाधान का दिया आश्वासन।*

*बुनकरों के समस्याओं पर करेंगे योगी आदित्यनाथ से वार्ता।*

आइडियल इंडिया न्यूज़
जावेद अंसारी
मऊ*

“राष्ट्रीय -अल्पसंख्यक -विकास” मंच के तरफ से एम० ए० ए० फाउंडेशन के परिसर में विकाश गोष्ठी का अयोजन किया गया। गोष्ठी में मऊ शहर के लोगो कारोबारियों और प्रबुद्धजनों ने सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तरप्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी व उत्तरप्रदेश उर्दू अकादमी के चेयरमैन कैफुलवरा चौधरी सहित राष्ट्रीय संयोजिक और महाराष्ट्र उर्दू अकादमी के चेयरमैन डॉ अहमद सिद्दीकी राणा का माल्यार्पण किया गया। उसके बाद लोगो ने अल्पसंख्यकों के बेहतरी के लिए अपने अपने सुझाव रखे, ! गनी अहमद एडवोकेट ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले सरकारों की तुलना में वर्तमान मोदी योगी सरकार ने अपने बेहतरीन कार्यक्रमों के जरिए अल्पसंख्यकों को तरक्की के लिए इतिहासिक कार्य किया है। आज हमारे लोग सैकड़ो की संख्या में ऊंचे पदों पर अपने कड़ी मेहनतो से मुल्क के उच्च पदों पर आसीन हो चुके है। समाजित सरोकारों से जुड़े त्रिवेणी प्रसाद एडवोकेट ने शहर की बढ़ती आबादी और सुविधा को देखते हुए सरकारी महिला कॉलेज और सरकारी अस्पताल सहित सरकारी बस स्टैंड बनाने की मांग रखी । राष्ट्रीय संयोजक डॉ अहमद सिद्दीकी राणा और कैफुलवरा चौधरी ने सी ए ए के विरोध करने पर दर्ज हुए तमाम मुकद्दमो को वापस कराए जाने का आश्वासन देते हुए कहा कि हमे अपने तरक्की के लिए सरकार की मनसा और कल्याणकारी योजनाओं में सहयोगी होना चाहिए तभी हम अपनो के लिए सरकार से ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकते है। डाक्टर राणा ने कहा की फर्जी मुकदमों में अब कोई प्रताड़ित नहीं होगा न ही कोई भू- माफिया अल्पसंख्यकों में भय पैदा करके उनकी संपत्तियों पर अवैध कब्जा कर सकेगा , हम किसानों के ही तर्ज पर बुनकरो को बिजली दिलाएंगे इसके लिए हमारा प्रतिनिधि मंडल श्री कैफुलवरा के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ व नरेंद्र मोदी जी से मिल कर यह काम करा सकेंगे। फिर हम क्षेत्र में सरकारी बस स्टैंड, सरकारी महिला कॉलेज, सरकारी अस्पताल का निर्माण आगामी दो वर्षो के अंदर प्रारंभ करा देंगे। कैफुलवरा चौधरी ने लोगो की सुझाव को गंभीरता से लेते हुए अपने अध्यक्षीय समापन भाषण में कहा की जल्दी ही मुकद्दमा वापसी के लिए योगी जी वार्ता किया जाएगा। अन्त में कार्यकम के संयोजक सलमान अबरार को सभी लोगो ने सफलता के लिए सराहना किया,और अल्पसंख्यक विकास मंच का मऊ जिलाध्यक्ष अहमद माज क मनोनीत किया और समाज के बेहतरी का भरोसा दिलाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed