_IPS आलोक सिंह ADG कानपुर ज़ोन ने की बड़ी कार्यवाही*

*
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ
उत्तर प्रदेश से आज की बड़ी खबर*
*_IPS आलोक सिंह ADG कानपुर ज़ोन ने की बड़ी कार्यवाही*
*उत्तर प्रदेश के औरैया में 50 किलो चाँदी लूट कांड मामले इंस्पेक्टर अजयपाल कठेरिया एवं उपनिरीक्षक चिंतन कौशिक एवं राम शंकर यादव सहित 3 पुलिसकर्मियों को सेवा से कर दिया है बर्खास्त,*
इस कार्रवाई की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार को भेजी गई।
इन सभी मुल्जिमों ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर फर्जी चेकिंग के दौरान 50 किलो चांदी लूटी थी।
अभी फिलहाल सभी मुल्जिम जेल में बंद हैं। गिरफ्तार हुए और अभी जेल में बंद इंस्पेक्टर का नाम अजयपाल कठेरिया पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी नौगवां थाना पटियाली जनपद कासगंज के रहने वाले है।
आज इनको पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
वहीं गिरफ्तार दरोगा चिंतन कौशिक निवासी बुलंदशहर के रहने वाले हैं।।खबर साभार।