बरसठी- सेना में लेफ्टिनेंट बने हर्षवर्धन पांडे का गांव आने पर भव्य स्वागत फूलों की हुई वर्षा मालाओ से लदा हर्षवर्धन फूले नहीं समाए गांव वाले*

*बरसठी- सेना में लेफ्टिनेंट बने हर्षवर्धन पांडे का गांव आने पर भव्य स्वागत फूलों की हुई वर्षा मालाओ से लदा हर्षवर्धन फूले नहीं समाए गांव वाले*
आइडियल इंडिया न्यूज़
शैलेश तिवारी
मड़ियाहूं जौनपुर
मछली शहर विधानसभा के जरौना रेलवे स्टेशन से एक किमी दूर रनापुर गांव निवासी डीआईजी राजेंद्र प्रसाद पांडे के पुत्र हर्षवर्धन पांन्डे सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित हुए उनके प्रथम गांव आगमन पर उनकी माताओ,दादी मां चाचा चाची आदि ने विधि विधान के अनुसार लेफ्टिनेंट हर्षवर्धन की आरती उतारी और पूजन अर्चन के बाद अपने घर पर प्रवेश दिया जैसे ही घर के बरामदे में हर्षवर्धन खड़े हुए गांव वालों ने मालाओं से लाद दिया और फूलों की वर्षा की । मीरगंज क्षेत्र में भी कई जगह पर रास्ते में भी हर्षवर्धन की स्वागत किया गया हर किसी के चेहरे पर खुशियों की बौछार थी हर्षवर्धन के दादा दादी बहुत योग्य और शिक्षित है हर्षवर्धन के पिता डीआईजी एक चाचा डिप्टी सीएमओ दूसरे चाचा अधिवक्ता हाई कोर्ट इस तरह से पूरा परिवार शिक्षा में ओत-पोत है और सभ्य, विनम्र सभ्यता पूरे परिवार में समाज में झलकती है। इस अवसर पर घर में रामायण कथा शाम को प्रमुख लोगों को भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी किया गया। हर्षवर्धन ने कहा कि सैन्य विभाग द्वारा जो भी जिम्मेदारियां मुझे दी जाएंगी उन सभी जिम्मेदारियों को निष्ठा पूर्वक निपटाउगा हर्षवर्धन के पिता ने कहा की हर्षवर्धन का सेना में जाना हम सब के लिए गर्व की बात है इस अवसर पर जज सिंह अन्ना, आनंद पांडे डॉक्टर आर. बी. चौहान भी मौजूद रहे ।