05/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

वार्ड नं0 30 में 49 लाख की लागत से 20 एचपी के नलकूप का उद्घाटन

0
IMG-20230617-WA0269

वार्ड नं0 30 में 49 लाख की लागत से 20 एचपी के नलकूप का उद्घाटन

आइडियल इंडिया न्यूज
सरफराज अहमद मऊ

वार्ड नं0 30 में 49 लाख की लागत से 20 एचपी के नलकूप का उद्घाटन, बाधित थी कई वर्षाें से जलापूर्ति, सम्बद्ध क्षेत्रों को मिली राहत
पानी के बिना जीवन की कल्पना अधूरी है-विक्रांत सिंह रीशू (एमएलसी)

जलापूर्ति की राह में हायल रूकावटें नहीं रहेंगी कायम-अरशद जमाल

मऊनाथ भंजन। नगर पालिका के वार्ड नं0 30 स्थित खुदबकिया में लगभग 2 वर्षाें से बोरिंग कर पड़े 20 एचपी के बड़ी क्षमता वाले नलकूप का संयुक्त उद्घाटन पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल एवं एमएलसी विक्रान्त सिंह रीशू ने किया। 49 लाख की लागत से बने उद्घाटन के उपरान्त इस नलकूप से वार्ड के कई क्षेत्रों में पेय जल की आपूर्ति सुनिश्चित हुयी है, जिनमें खुदबकिया, चकिया, गोलवा, चमनपुरा आदि क्षेत्र शामिल हैं। इस मौके पर अत्यंत प्रसन्न क्षेत्रवासियों ने बताया कि पिछले कई सालों से हम पानी की भारी किल्लत झेल रहे थे जिसके चलते इन क्षेत्रों में जल की समस्या दबस्तूर बनी हुयी थी। इस ट्रूूब्वेल के उद्घाटन से हम क्षेत्रवासियों को पीने के पानी की समस्या से निजात मिली है जिसके लिये हम सभी नगर पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल के आभारी हैं।
उ0प्र0 विधान परिषद सदस्य विक्रांत सिंह रीशू ने इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि गर्मी का जमाना है इस समय लोगों को बिजली एवं पानी ही सबसे अधिक आवश्यक हैं। बिजली की समस्या के पूर्ण निदान हेतु उ0प्र0 सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है जिससे निकट भविष्य मंे बिजली की अबाध आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि पानी जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता है इसके बिना जीवन की कल्पना अधूरी है और पानी पूरी सृष्टि के लिये नितांत आवश्यक है। बिना पानी के संसार की कोई वस्तु एवं जीवन पनप नहीं सकता इसी लिये इस समस्या के निदान के लिये पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने प्राथमिकता के आधार पर इस 20 एचपी के नलकूप को चालू कर आज आपको समर्पित कर दिया है। इसके पीछे इनका उद्देश्य भी यही है कि वे आपको इस भीषड़ गर्मी में पानी की किल्लत से बाहर निकाल सकें जिसमें उनका यह प्रयास सार्थक सिद्ध हुआ है।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने कहा कि काफी अर्से से आपके वार्ड के कई क्षेत्र पीने के पानी की कमी के चलते तकलीफ झेल रहे थे। आपको हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के मेरे लक्ष्य के सापेक्ष ही मैंने वरीयता के आधार पर विद्यमान सभी तकनीकी रूकावटों को दूर कर अविलम्ब इस नलकूप को चालू कर आज आप के लिये पेय जलापूर्ति सुनिश्चित कर दी है। यह आप द्वारा मुझे दिये गये स्नेह का एक प्रतिपूरक प्रयास है जो मेरे दायित्व में शामिल है। उन्होंने कहा कि नगर के समग्र विकास के रास्ते से अब हर रूकावट हटा दी जायेगी।
इस अवसर पर वार्ड मेम्बर शफीकुर्रहमान (शब्बू), एमएलसी विक्रांत सिंह रीशू, अजय सिंह (एमएलसी प्रतिनिधि), विनय सिंह रीशू, नसीम मेम्बर, इस्माईल मेम्बर, शफीकुर्रहमान मेम्बर, जलकल जेई-पंकज वर्मा, जलकल लिपिक-कमलेश पाण्डेय, इमरान जलकल, मौलाना महफूज़ुर्रहमान फैज़ी, बब्लू, सोनू, आजाद अहमद अंसारी, नूर आलम, मोतीउर्रहमान, हफीजुर्रहमान, आलमगीर, सेराज अहमद, शकील अहमद के इलावा भारी संख्या में क्षेत्र वासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed