06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

समाजसेवी स्मृतिशेष पुज्य पं.राजबली शुक्ल जी की प्रथम पुण्यतिथि पर यातायात से जुड़े 21जवानों को किया गया सम्मानित –

0
IMG_20230621_005006_285

समाजसेवी स्मृतिशेष पुज्य पं.राजबली शुक्ल जी की प्रथम पुण्यतिथि पर यातायात से जुड़े 21जवानों को किया गया सम्मानित –

आइडियल इंडिया न्यूज़
अवधेश मिश्रा जौनपुर

जौनपुर । प्रायः जन्मदिन व पुण्यतिथि पर लोग अपने घर परिवार ,नात रिस्तेदारों सहित मानिन्दों को आमंत्रित करते, लाखों रूपए दिखावे में खर्च करते हैं। एक ऐसा पुण्यतिथि जिसमें 21 ऐसे जवानों को सम्मानित किया गया जो कर्मठ, योग्य, कार्य के प्रति समर्पित, ब्यक्तिगत व पारिवारिक जीवन में आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। स्व. राजबली शुक्ल के पांच पुञों में प्रोफेसर (डॉ) अखिलेश्वर शुक्ला पूर्व प्राचार्य,आर एस के डी पीजी कॉलेज जौनपुर सबसे बड़े पुत्र हैं। प्रो. शुक्ला ने बताया कि बिहार के रोहतास (सासाराम)ब्लाक/थाना करगहर स्थित ग्राम शुक्लपुरा में पुण्यतिथि को विधि-विधान से पूजन अर्चन के साथ सनातन परम्परा के अनुसार मनाया गया। लेकिन मैंने पहले ही यह निर्णय ले लिया था कि चौराहों पर कड़ाके की धूप में खड़े होकर कठिन परिश्रम एवं दायित्व का निर्वहन कर रहे “”प्रान्तीय रक्षक दल एवं होम गार्ड”” के उन जवानों को जो आर्थिक दृष्टि से कमजोर हो, कर्मठ, ईमानदार, सुयोग्य,संघर्षशील हों,

उन्हें पिता श्री के प्रथम पुण्यतिथि पर वर्दी ( पैंट,शर्ट,कैप) सहित सम्मानित किया जाएगा । इस कार्य में यातायात निरीक्षक (Traffic Inspector) श्री जी०डी०शुक्ल के निर्देश पर यातायात सहायक (HC) श्री सत्या नन्द तिवारी, सुरेन्द्र तिवारी (HC), मोहम्मद आजम सुहेल (HC), ज्ञानेंद्र कुमार ने जवानों को सादे समारोह में साथ लेकर उपस्थित हुए। विशेष रूप से यातायात उप निरीक्षक श्री शिव चन्द यादव ने अभावग्रस्त जवानों का उत्साह वर्धन किया वहीं समाजसेवी स्व. राजबली शुक्ल के प्रथम पुण्यतिथि को ऐतिहासिक बताते हुए प्रोफेसर डॉ अखिलेश्वर शुक्ला एवं इस परिवार के सोंच एवं संस्कार की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए अपने एवं अपने साथ आए जवानों की तरफ से आभार एवं मंगलकामनाएं व्यक्त किया। इस अवसर पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने स्मृतिशेष पुज्य राजबली शुक्ल एवं इनके पिता स्मृतिशेष पुज्य जगदीश शुक्ल जी द्वय की तस्वीर का विधिवत पूजन अर्चन कराया। वहीं ऋषिकुल एकेडमी के प्रबंधक श्री ऋषिकेश द्विवेदी, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के श्री वृजेश सिंह, बदलापुर के श्री सुनील मिश्रा सहित श्री सुधाकर शुक्ला , श्री दीपक श्रीवास्तव, बड़ी संख्या में उपस्थित पञकारों आदि ने जवानों का उत्साह वर्धन किया। सम्मानित होने वालों में श्रीयुक्त अशोक कुमार, संजय सिंह यादव, ओमप्रकाश दुबे, रमाशंकर यादव, छोटे लाल यादव,अरशद, संजय सिंह ,राय साहब, प्रदीप शर्मा, राजेश कुमार गिरि, दुधनाथ, सुभाष चन्द, अरूण सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, उद्रेश यादव, लालजी पाल, जय प्रकाश नारायण, पंकज तिवारी, आनन्द कुमार, ओम् प्रकाश, संजय श्रीवास्तव,हनुमते पाठक रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर डॉ अखिलेश्वर शुक्ला ने आगंतुक अतिथियों, अधिकारियों पञकारों एवं जवानों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ब्यक्त किया। कार्यक्रम उत्साहजनक व सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। “जय जवान – जय किसान”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed