मीरगंज कस्बे में मायके रह रही महिला को उसके भाई ने कैंची से हमला कर किया घायल,*

*जौनपुर: मीरगंज कस्बे में मायके रह रही महिला को उसके भाई ने कैंची से हमला कर किया घायल,*
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा सूर्य बली शास्त्री मछली शहर जौनपुर
*उसके शरीर में कई बार कैची से किया हमला, महिला के बेटे को भी कैंची मारकर किया घायल, हमला करने के बाद हमलावर ने थाने में कर दिया आत्मसमर्पण,*
*जौनपुर।* मीरगंज कस्बा में हसीना बानो 35 वर्ष वर्ष कई साल से अपने बेटे सोनू 17 साल के साथ अपने पति को छोडकर मायके रह रही है जिसको लेकर उसके भाई भौजाई से अक्सर झगडा होता था।
बुधवार की सुबह बजे महिला हसीना बानो का बेटा सोनू अरबी की पढाई कर रहा था। इसी दौरान उसका मामा तेज आवाज में बाजा बजाने लगा जिसका विरोध सोनू ने किया तो उसके मामा ने कैची से हमला कर दिया।
यह देख उसे बचाने के लिए हसीना बानो दौडी तो उस पर हमलावर ने ताबड़तोड़ कैची से कई हमला कर दिया जिससे उसकी पीठ, हाथ, सीने में कई जगह जख्म हो गया। उस पर 14 बार हमला किया गया।
वह किसी तरह जान बचाकर भागी तो अगल—बगल के लोग उसको इलाज के लिए एक निजी चिकित्सक के पास ले गये जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं घटना के बाद हमलावर थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। दिनदहाड़े इस घटना के बाद बाजार मे हडकम्प मच गया।